Advertisement

अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर खास सरप्राइज, RRR से फर्स्ट लुक आउट

अजय देवगन सबसे ज्यादा जिस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं वो है आर आर आर. अब उनके बर्थडे पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है. उनका फर्स्ट लुक एक मोशन पिक्चर की मदद से जारी किया गया है.

आर आर आर आर आर आर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर अपने बिजी शेड्यूल को लेकर इनदिनों चर्चा में हैं. आने वाले कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स का वे हिस्सा हैं. जन्मदिन के मौके पर अजय देवगन की तरफ से फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज भी आ गया है. अजय देवगन सबसे ज्यादा जिस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं वो है आर आर आर. अब उनके बर्थडे पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है. उनका फर्स्ट लुक एक मोशन पिच्चर की मदद से जारी किया गया है. खुद अजय देवगन ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक की झलक साझा की है जिससे फैन्स की उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही है.

Advertisement

अजय देवगन हमेशा से किसी भी फिल्म में अपनी एंट्री सीन को काफी इंटेंस रखते हैं. सिंघम इसका एक बड़ा उदाहरण है. अब आर आर आर से भी उनका इंटेंस लुक आउट हो गया है. अजय ने ट्विटर पर करीब एक मिनट लंबा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. वे एक शॉल पहने हुए हैं और उसे हटाते ही उनका ये प्रभावशाली किरदार नजर आ रहा है. अजय देवगन सैनिकों से घिरे हुए हैं और बैकग्राउंड में तीन शब्द रिपीट हो रहे हैं- ''लोड, एम, शूट.''

 

दशहरा पर हो रही रिलीज

अजय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- थैंक यू एस एस रजामौली मुझे ये एक्साइटिंग और पावरफुल कैरेक्टर देने के लिए. बता दें कि अजय देवगन से पहले अल्लूरी सीता रामाराजू के रोल में राम चरण का लुक आउट हो चुका है. साथ ही आलिया भट्ट के जन्मदिन के मौके पर उनका सीता का रोल भी आउट किया गया था. फिल्म RRR की बात करें तो इस फिल्म को 2021 दशहरा के मौके पर दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement