Advertisement

दुबई में साउथ एक्टर की कार का खतरनाक एक्सीडेंट, उड़े परखच्चे, वीडियो देख खड़े होंगे रोंगटे

साउथ स्टार अजित कुमार दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने पहुंचे थे. इस रेस का नाम 24H दुबई 2025 है. मंगलवार को रेस की प्रैक्टिस के दौरान अजित कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अजित बाल-बाल बच गए.

साउथ स्टार अजित कुमार साउथ स्टार अजित कुमार
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

साउथ सिनेमा के एक्शन हीरो अजित कुमार असल जिंदगी में रेसिंग के शौकीन हैं. इन दिनों अजित दुबई में हैं. वो दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने पहुंचे थे. इस रेस का नाम 24H दुबई 2025 है. मंगलवार को रेस की प्रैक्टिस के दौरान अजित कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

अजित की कार के उड़े परखच्चे

Advertisement

कार का कंट्रोल खो गया था, जिसके चलते वो बैरियर में जा भिड़ी और उसके परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस हादसे में अजित बाल-बाल बच गए. एक्टर को किसी तरह की चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर अजित की कार का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें कार की टक्कर होते देखी जा सकती है, जिसके बाद वो गोल-गोल घूमती है और उसके आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ जाते हैं. इसके बाद ट्रैक पर मौजूद स्टाफ को अजित की मदद करते और उन्हें गाड़ी में निकालते देखा जाता है. 

अजित कुमार 24H दुबई 2025 कार रेसिंग में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे. हादसे के बाद अजित की टीम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, 'हां, वो बाल-बाल बच गए. प्रैक्टिस रन के दौरान उनकी रेस कार की टक्कर दोपहर तकरीबन 12.45 पर बैरियर से हुई थी. वहां मौजूद सिक्योरिटी टीम ने तुरंत उनकी मदद की. अजित दूसरी कार में शिफ्ट हो गए थे, क्योंकि ये टूट गई थी. उन्होंने आगे अपनी प्रैक्टिस जारी रखी. शुक्र है कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी.'

Advertisement

 

अजित दुबई में होने वाले 24H दुबई 2025 रेस में भाग ले रहे हैं. उनके पास अपनी रेसिंग टीम भी है, जिसका नाम अजित कुमार रेसिंग है. अपनी टीम के साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ एक्टर इस रेस के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये रेस 11 से 12 जनवरी तक होगी.

सितंबर 2024 में अजित ने अपनी रेसिंग टीम को लॉन्च किया था. इससे पहले वो फॉर्मूला बीएमडबल्यू एशिया, ब्रिटिश फॉर्मूला 3 और फिया एफ 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं. उनकी टीम पर यूरोप में प्रतियोगिता करने वाली है. रेसिंग के साथ-साथ अजित बाइक लवर भी हैं. उन्होंने 90 के दशक में नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के साथ अपने रेसिंग करियर की शुरुआत की थी. एक दशक के ब्रेक के बाद अजित कुमार रेसिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement