Advertisement

Shahrukh Khan के हिट गाने 'किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने' पर Akshara Singh का जोरदार डांस, वीडियो वायरल

हाल ही में अक्षरा सिंह ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म बाजीगर के गाने 'किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST
  • अक्षरा सिंह ने शाहरुख के गाने पर किया डांस
  • फैंस को पसंद आ रहा एक्ट्रेस का वीडियो

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि देशभर की ऑडियंस के लिए अब पॉपुलर नाम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने स्वैग से सभी को इंप्रेस किया है. बिग बॉस ओटीटी में वे नजर आई थीं और उन्होंने अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की थी. एक-आद दफा उनकी बहसबाजी देखने को मिली वर्ना उन्होंने अपनी ओर से लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस अब अपने वर्कफ्रंट पर आगे बढ़ चुकी हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनका अलग ही स्वैग देखने को मिलता है. 

Advertisement

बाजीगर के गाने पर अक्षरा का डांस

हाल ही में एक्ट्रेस और सिंगर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें वे शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म बाजीगर के गाने 'किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने' पर डांस करती नजर आईं. वे लिपसिंक के साथ-साथ बॉडी मूवमेंट्स भी कर रही हैं. उन्होंने मोनोक्रोम वीडियो शेयर किया है. इसमें वे मिनिमल मेकअप में और सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करने के साथ अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- 'किताबें पढ़ने से ज्यादा मुश्किल होता है चेहरों को पढ़ना. क्या आप इस बात से इत्तेफाक रखते हैं?'

 

अक्षरा सिंह अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना कर देती हैं. उनके वीडियो सॉन्ग्स को यूट्यूब पर काफी व्यूज मिलते हैं. अक्षरा काफी बेबाक हैं और वे हमेशा किसी भी चीज में अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर जब राहत इंदौरी के शेर की एक लाइन 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' वायरल हुई थी और लड़के इसपर जमकर मजे ले रहे थे तो अक्षरा ने अपने स्वैग से सभी का गुरूर तोड़ दिया था. उन्होंने 'मैंने ना बुलाया इधर आने का नहीं' टाइटल से गाना निकाला था जो बहुत पॉपुलर हुआ था. 

Advertisement

गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'

नामी टीवी शोज में अक्षरा ने किया काम

अक्षरा ने साल 2012 से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज 10 साल बाद वे भोजपुरी सिनेमा में तो बड़ा नाम हो ही गई हैं साथ ही एक्ट्रेस को देशभर के लोगों का प्यार और सपोर्ट मिलता है. टीवी की दुनिया पर भी वे दस्तक दे चुकी हैं. काला टीका, सर्विस वाली बहू और पोरस जैसे सीरियल्स में काम करने के बाद वे करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement