
New Bhojpuri Song 2021: भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा व सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. अक्षरा सिंह का नया गाना किट कैट जवानी (kit kat jawani) रिलीज हो गया है. उनके इस गए गाने 'किट कैट जवानी' ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music) में आग लगा दी है.
गाने का टाइटल बेहद सेंसेशनल होने के साथ गाना काफी मजेदार भी है. गाने को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने ही अपनी आवाज दी है. वहीं, इस गाने के बोल जाहिद अख्तर के हैं जबकि संगीत विनय विनायक ने दिया है. भोजपुरी गाने 'किट कैट जवानी' में अक्षरा प्यार की मिठास और चॉकलेट फ्लेवर लेकर आई हैं. अक्षरा का यह गाना नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
अक्षरा अपने इस गाने 'किट कैट जवानी' को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर भी डांस का वीडियो शेयर किया है. जिस तरह से इस गाने को लोगों का प्यार मिल रहा है, वो उस पर अक्षरा का कहना है कि यह गाना मनोरंजक और रोमांस से भरा है. अक्षरा ने कहा कि प्यार वाली मिठास से भरपूर मेरा ये गानाआप जरूर देखिए और सुनिए. आपको बेहद मजा आएगा.
बता दें कि भोजपुरी गाने 'किट कैट जवानी' को अक्षरा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में भी उनका कमाल का परफॉर्मेंस है. इस गाने में लिरिक्स जाहिद अख्तर और म्यूजिक विनय विनायक का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और प्रोड्यूसर राकेश गुप्ता है. यह गाना फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अक्षरा के फैंस और भोजपुरी गानों के फैंन्स इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.