Advertisement

पवन सिंह संग कंट्रोवर्सी पर बोलीं अक्षरा, मुझे जलील किया, लड़कियों ने मेरे कैरेक्टर को उछाला

कुछ समय पहले ही पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच की कंट्रोवर्सी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. इस दौरान अक्षरा ने पवन सिंह पर मारपीट समेत कई तरह के संगीन आरोप भी लगाए थे. हालांकि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ बोलने पर अक्षरा को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • पवन सिंह कंट्रोवर्सी पर बोलीं अक्षरा सिंह
  • कहा, लोग कैरेक्टरलेस बुलाने लगे थे

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जब सुपरस्टार पवन सिंह के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी, तो उस वक्त उन्हें इंडस्ट्री की तरफ से तमाम तरह के तिरस्कार झेलने पड़े थे. अक्षरा बताती हैं कि वे उस दौरान काफी अकेले भी पड़ गई थीं, यहां तक की खुद को खत्म करने का भी मन बना लिया था. हालांकि अक्षरा का परिवार उनके साथ सपोर्ट सिस्टम बन ढाल की तरह खड़ा रहा. 

Advertisement

लोग मुझे कैरेक्टरलेस बुलाने लगे थे
पवन सिंह के साथ कंट्रोवर्सी को अक्षरा लाइफ का बहुत बुरा दौर मानती हैं. वो कहती हैं कि मैं दिल से दुआ करती हूं कि किसी भी लड़की के साथ ऐसा नहीं हो. बहुत ही गंदा वक्त था, उस वक्त दिमागी रूप से मैं खत्म हो चुकी थी. मेरे पास कोई रास्ता नहीं था, कोई सहारा नहीं था, बैकअप नहीं था, जब आपके सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, तो बस आप भगवान के कहे रास्ते पर चलने लगते हैं. उस वक्त केवल भगवान और मेरे पैरेंट्स ने साथ दिया. मैं जिंदा बच गई, वो ही बहुत बड़ी बात है. मैंने मेहनत करना नहीं छोड़ा है. इंडस्ट्री का रवैया भी बहुत अच्छा नहीं था. मुझे साथ तो नहीं मिला लेकिन अपमानित की गई. गिने दो चार लोग कॉल पर हिम्मत दे देते थे. वरना किसी ने मेरा साथ नहीं दिया.

Advertisement

आज भी डील करना पड़ता है 

अक्षरा आगे कहती हैं, किसी ने अपफ्रंट आकर नहीं कहा कि अक्षरा तुम तकलीफ में हो? तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं? तुम्हारा काम छिन गया है? गैरों को तो छोड़ें, अपने दोस्तों ने साथ नहीं दिया. सबने मुझसे फिल्म छीन ली, काम से हटा दिया, क्योंकि ये लोग उस एक्टर संग अपने रिलेशन खराब नहीं करना चाहते थे. मुझे जलील किया, लड़कियों ने मेरे कैरेक्टर के बारे में क्या नहीं बोला. हर कोई लाइव आकर मेरी लाइफ के बारे में इंटरव्यू दे रहा था. ये लोग मुझे जानते तक नहीं थे. आए दिन गालियां, धमकियां और बहुत झेल चुकी हूं. आज भी वो सब छूटा नहीं है. रोजाना डील करना पड़ता है. अब तक टिकी हूं, यही मेरा उन सभी को जवाब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement