
भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशन अक्षरा सिंह का नया गाना 'लड़कियों को यूं ना पटाया करो' रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. एक बार फिर से अक्षरा सिंह इस गाने में लड़कियों का प्रतिनिधित्व करते नजर आ रही हैं. यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज को खूब पसंद भी किया जा रहा है.अक्षरा का यह गाना उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
अक्षरा सिंह के गाने को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स
अक्षरा ने अपने इस गाने 'लड़कियों को यूं ना पटाया करो' को लेकर कहा कि ''यह सबको पसंद आएगा. इसमें एक उम्मीद की गुजारिश है. हर कोई अपने आप में खास होता है. इसलिए किसी के साथ गलत नहीं हो. यही संदेश हमारा गाना देता है.'' अक्षरा का ग्राफ इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तो लगातार ऊपर जा ही रहा है. उनके गाने पानी - पानी की सफलता के बाद बॉलीवुड में भी उनकी एंट्री हो चुकी है.
Rupali Ganguly बनीं हाईएस्ट पेड TV एक्ट्रेस! Anupamaa के एक एपिसोड का कितना करती हैं चार्ज?
अक्षरा ने अभी हाल ही में टिप्स के ऑनर गिरीश कुमार और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वे जल्द ही बॉलीवुड के और भी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. ऐसे में उनके हर प्रोजेक्ट्स पर उनके फैंस और चाहने वालों की नजर बनी रहती है.
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash की जल्द बजेगी शहनाई? शादी पर बोले एक्टर के पिता
अक्षरा भी समय समय पर अच्छे म्यूजिक वीडियो लेकर आती रहती हैं, जो खूब पसंद भी किया जाता है. उसी कड़ी में गाना 'लड़कियों को यूं ना पटाया करो' है, जिसे अक्षरा ने अपनी आवाज दी है और इसमें अभिनय भी किया है. म्यूजिक आशीष वर्मा का है और कोरियोग्राफर आर्यन देव हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.