इंटरनेशनल शो इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. लॉकडाउन से पहले शो को लेकर काफी बज बना हुआ था. अक्षय कुमार के फैंस उन्हें शो में बियर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर में देखने के लिए एक्साइटेड थे. फैंस की यह एक्साइटमेंट जल्द ही रियलिटी में बदलने वाली है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने टीजर वीडियो शेयर कर शो के जल्द ऑन-एयर होने का हिंट दिया है. उन्होंने लिखा- 'आपको लगता है कि मैं पागल हूं....लेकिल पागल ही जंगल में जाते हैं'.
वीडियो में अक्षय जंगल-नदी-नाले के बीच देखे जा सकते हैं. पैदल नदी पार करते हुए, पेड़ की लताओं से झूलते अक्षय को बियर ग्रिल्स के साथ जंगल के इस रोमांचक सफर पर देखा जा सकता है.
बॉलीवुड में खतरों के खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय को अब रियल में खतरों से जूझते देखा जाएगा. फिलहाल, इस एपिसोड के रिलीज डेट सामने नहीं आई है, पर उम्मीद की जा रही है कि अब ये शो जल्द ही ऑन एयर होगा.