Advertisement

'Rocket Jawaani' में दिखेगा Akshara Singh का रॉकिंग अंदाज, गर्दा उड़ाने को तैयार हैं भोजपुरी क्वीन

एक्ट्रेस के नये म्यूजिक वीडियो का पोस्टर सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हर कोई जानने के लिये बेताब है कि आखिर अक्षरा  क्या नया करने जा रही हैं. पोस्टर देख कर इतना समझ आ चुका है कि अक्षरा जो भी करेंगी धमाल ही मचायेंगी.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • क्या नया करने वाली हैं अक्षरा?
  • फैंस ने लुटाया प्यार

अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो तमाम मुसीबतों के बावजूद भी इंसान अपनी मंजिल पा लेता है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण अक्षरा सिंह (Akshra Singh) हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में क्वीन का दर्जा का पाने वाली अक्षरा आज जिस मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं रहा है. तमाम मुश्किलों के बावजूद अक्षरा ने वो कर दिखाया जो वो करना चाहती थीं. वैसे अक्षरा सिंह के फैंस के लिये एक गुड न्यूज लेकर आये हैं. 

Advertisement

अक्षरा के फैंस के लिये गुड न्यूज
पिछले कुछ महीनों में अक्षरा सिंह ने एक से बढ़ एक हिट सॉन्ग की लिस्ट लगा दी है. हाल ही में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ वो सुनामी सॉन्ग (Tsunami Song) में नजर आईं. सुनामी के जरिये अक्षरा और खेसारी ने फिर साबित कर दिया कि ये जब-जब साथ आयेंगे रॉक करेंगे. सुनामी के बाद भोजपुरी क्वीन अक्षरा एक नया गाना लेकर हाजिर होने वाली हैं. 

ब्रॉलेट-शॉर्ट्स में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का सिजलिंग लुक देख कर इंप्रेस हुए फैंस, PHOTOS

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर उनके अपकमिंग सॉन्ग का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें 'रॉकेट जवानी' लिखा दिख रहा है. अपकमिंग गाने की झलक शेयर करते हुए अक्षरा लिखती हैं, आ रही हूं गर्दा उड़ाने कुछ नया लेकर, जो मैंने पहले कभी नहीं आजमाया. आपका प्यार और आर्शीवाद चाहिये. मोशन पोस्टर में अक्षरा काफी कातिलाना नजर आ रही हैं.

Advertisement

भरी महफिल में Pawan Singh ने छेड़े सुर, देखने लायक था Smrity Sinha का रिएक्शन

फैंस हैं एक्साइटेड
एक्ट्रेस के नये म्यूजिक वीडियो का पोस्टर सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हर कोई जानने के लिये बेताब है कि आखिर अक्षरा  क्या नया करने जा रही हैं. पोस्टर देख कर इतना समझ आ चुका है कि अक्षरा जो भी करेंगी धमाल ही मचायेंगी. फिलहाल तो हम सिर्फ और सिर्फ उनके न्यू सॉन्ग का इंतजार कर सकते हैं. क्या आप भी अक्षरा के 'रॉकेट जवानी' टाइटल ट्रैक के लिये एक्साइटेड हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement