Advertisement

तपती गर्मी में Akshra Singh ने लिया बारिश का मजा, फोटोज देख कर होगी जलन

अक्षरा सिंह की तस्वीरें देखने के बाद कई लोग सुकून में नजर आ रहे हैं, तो कई लोगों को जलन भी हो रही है. अब इतनी गर्मी में अक्षरा ऐसी फोटोज डालेंगी, तो जलन होगी ही ना.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • अक्षरा की पोस्ट देख कर क्या बोले फैंस!
  • खुशी से झूमती दिखीं अक्षरा सिंह

आज कल अक्षरा सिंह अपने नये सॉन्ग 'सुनामी' को लेकर छाई हुई हैं. 'सुनामी' गाने में उनकी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी गदर काटती दिख रही है. म्यूजिक वीडियो हिट होने के बाद अक्षरा सिंह बारिश के पानी का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं. चलो... चलो... जल्दी से अक्षरा की खुशनुमा फोटोज देख कर खुश हो लेते हैं. 

अक्षरा सिंह की बारिश वाली पोस्ट 
चिलचिलाती गर्मी में भोजपुरी क्वीन ने दिल को ठंडक देने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं. लेटेस्ट फोटोज में अक्षरा बारिश की बूंदों से भीगी दिख रही हैं. ब्लैक शॉर्ट्स और पिंक टी-शर्ट में पूल के पास खड़ीं अक्षरा बाहें फैला खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. अक्षरा की फोटोज बता रही हैं कि उन्हें काफी वक्त से इस मौसम का इंतजार था. 

Advertisement

Brahmastra का ट्रेलर देख लोगों के रोंगटे खड़े, बोले- ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म

फोटोज में भोजपुरी क्वीन बिना मेकपअ कैजुअल लुक में काफी सुंदर दिख रही हैं. जून के महीने में बारिश वाली पोस्ट शेयर करते हुए अक्षरा सिंह कैप्शन में लिखती हैं, 'क्या है सुकून? पहली बारिश की बूंद. वैसे एक बात कहूं बैकग्राउंड को ना देखो मुझ पर फोकस करो. ' अक्षरा की ये कैंडिड पिक्चर्स उनकी दीदू ने क्लिक की हैं. अक्षरा सिंह की बारिश वाली फोटो पर कई बेहतरीन कमेंट्स की बारिश हो भी रही है.

Brahmastra Trailer Release: आ रहा अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र', एक्शन-एडवेंचर से भरपूर रणबीर-आलिया की फिल्म

अक्षरा सिंह की तस्वीरें देखने के बाद कई लोग सुकून में नजर आ रहे हैं, तो कई लोगों को जलन भी हो रही है. अब इतनी गर्मी में अक्षरा ऐसी फोटोज डालेंगीं, तो जलन तो होगी ही ना. वैसे एक बात माननी पड़ेगी कि वक्त के साथ अक्षरा सिंह फोटोज के साथ कैप्शन भी जबरदस्त डालने लगी हैं. बस इसीलिये लगता है कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री की एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement

सच बताना आपको अक्षरा सिंह की फोटोज देख कर खुशी के साथ-साथ थोड़ी-थोड़ी जलन हुई या ना?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement