Advertisement

'पुष्पा' फिल्म के गाने पर Akshra Singh की जबरदस्त परफॉर्मेंस, Salman Khan के कोरियोग्राफर ने ऐसे किया रिएक्ट

इसमें कोई दोराय नहीं है कि भोजपुरी क्वीन अक्षरा जितनी अच्छी एक्टर हैं, उतनी अच्छी डांसर भी हैं. कई बार वो म्यूजिक वीडियो और इंस्टाग्राम रील में अपनी डांस स्किल्स की झलक भी दिखा चुकी हैं. वहीं एक बार फिर अक्षरा अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों को खुश करती दिखाई दीं.

अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • अक्षरा ने डांस से किया धमाल
  • एक्सप्रेशन ने किया कायल

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ वो 'ड्रीम में एंट्री' सॉन्ग में नजर आईं. गाने में अक्षरा, खेसारी लाल की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. अभी अक्षरा के नये गाने खुमार उतारा नहीं था कि वो नई इंस्टा रील लेकर हाजिर हो गईं. वो भी पुष्पा फिल्म के पॉपुलर गाने पर. देखते हैं एक्ट्रेस ने वीडियो में कैसा धमाल मचाया है.

Advertisement

'पुष्पा' के गाने पर अक्षरा का डांस

इसमें कोई दोराय नहीं है कि भोजपुरी क्वीन अक्षरा जितनी अच्छी एक्टर हैं, उतनी अच्छी डांसर भी हैं. कई बार वो म्यूजिक वीडियो और इंस्टाग्राम रील में अपनी डांस स्किल्स की झलक भी दिखा चुकी हैं. वहीं एक बार फिर अक्षरा अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों को खुश करती दिखाई दीं. इंस्टाग्राम वीडियो में अक्षरा पुष्पा के 'ओ अंटावा' के हिंदी वर्जन पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.

Badhaai Do Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

वीडियो में एक्ट्रेस को 'ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा' गाने पर जमकर कमर मटकाते देखा जा सकता है. ग्रुप डांस में सिर्फ अक्षरा अच्छा डांस ही नहीं कर रहीं, बल्कि वो फील करके कमाल के एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. एक्ट्रेस के डांस मूव्स देख कर पता चला रहा है कि वो इसमें कितनी खोई हुई हैं. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी शेयर किया है. अक्षरा लिखती हैं, 'Ak सुनके हल्के में लिया क्या, शेरनी है मैं.'

Advertisement

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

हुई अक्षरा की तारीफ 
चंद सेकेंड की इंस्टा रील इतनी धमाकेदार है कि हर कोई वीडियो पर कमेंट करके अक्षरा की तारीफ कर रहा है. सिर्फ आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने भी अक्षरा के डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बिल्कुल हल्के में नहीं लिया.' सच में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहना पड़ेगा कि इतना हुनर आप लाती कहां से हैं अक्षरा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement