Advertisement

जॉन विक से इंस्पायर्ड है नई सीरीज में अली फजल का लुक, ये होगा टाइटल!

वीडियो स्ट्रीमिंट पोर्टल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इस सीरीज का नाम X-Ray बताया जा रहा है. सीरीज की शूटिंग औरंगाबाद में चल रही है और इसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं.

अली फजल अली फजल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अली फजल अमेजन प्राइम वीडियो की अपनी वेब सीरीज मिर्जापुर के जरिए काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. इस सीरीज ने उन्हें इतना फेम दिलाया है जितना शायद ही उन्हें अपनी अब तक की किसी भी फिल्म से मिला होगा. मिर्जापुर के दोनों ही सीजन सुपरहिट रहे थे और इन्हें फैन्स से दमदार रिस्पॉन्स मिला. अब जल्द ही अली एक बार फिर से एक वेब सीरीज में नजर आने जा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो स्ट्रीमिंट पोर्टल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इस सीरीज का नाम X-Ray बताया जा रहा है. सीरीज की शूटिंग औरंगाबाद में चल रही है और इसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं. सीरीज से जुड़ी तमाम बातों को अभी सीक्रेट रखा गया है सेट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए नो फोन पॉलिसी लागू कर दी गई है ताकि फिल्म से जुड़े डिटेल्स लीक नहीं हो सकें.

हालांकि इस सीरीज से जुड़ी अली फजल की एक तस्वीर बाहर आ गई है जिसमें वह गले में ढीली टाई और कोट पहने काफी राउड़ी अंदाज में नजर आ रहे हैं. अली फजल की ये तस्वीर देखकर माना जा रहा है कि सीरीज में उनका लुक मशहूर हॉलीवुड फिल्म जॉन विक के किरदार से प्रेरित होगा. सूत्रों की मानें तो सीरीज की कहानी सत्यजीत रे की लिखी कहानियों पर आधारित होगी.

Advertisement

जॉन विक से इंस्पायर्ड है लुक

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "औरंगाबाद में हुआ तकरीबन हफ्ते भर लंबा शूट श्रीजीत के इस प्रोजेक्ट का फाइनल पार्ट था. अली इस सीरीज में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो कि सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित बताई जा रही है. शूट के दौरान, अली ने सूट पहना हुआ था और बहुत सारे जख्मों के निशान वाले मेकअप के साथ लंबे बाल रखे हुए थे. उनका लुक Keanu Reeves की हिट फिल्म जॉन विक से काफी मिलता जुलता है."

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement