Advertisement

Ranbir-Alia की शादी की खबरों के बीच सामने आया ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी का कार्ड, Photo Viral

ये कार्ड काफी पुराना है और ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी का है. बेटे की शादी का कार्ड तो भले ही अभी सामने नहीं आया, लेकिन रणबीर के पापा-मम्मी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 

ऋषि कपूर, नीतू कपूर ऋषि कपूर, नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • रणबीर-आलिया की होने जा रही शादी
  • ऐसा था पापा ऋषि कपूर की शादी का कार्ड

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. डेट्स को लेकर थोड़ा डाउट चल रहा है. लेकिन ये तो पक्का है कि कपल शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आ रही हैं. इसी बीच एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये कार्ड काफी पुराना है और ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी का है. बेटे की शादी का कार्ड तो भले ही अभी सामने नहीं आया, लेकिन रणबीर के पापा-मम्मी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

ऋषि-नीतू की शादी का कार्ड

पिछले कुछ समय से इस कार्ड की फोटो वायरल हो रही है. कार्ड व्हाइट कलर का है और बेहद सिंपल है. कार्ड हालांकि बहुत पुराना है इस वजह से जरा मटमैला लग रहा है. कार्ड पर बड़े अक्षरों में राज कपूर का नाम लिखा है. ये ऋषि कपूर और नीतू की शादी का इनविटेशन कार्ड है. कार्ड इंग्लिश में लिखा है. कार्ड में शादी को लेकर डिटेल्स हैं. इसमें ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर का नाम भी मेंशन है. इसके अलावा ऋषि के दोनों चाचा शम्मी कपूर और शशि कपूर का नाम भी मेंशन है. 

ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी का कार्ड

बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 23 जनवरी, 1980 को शादी की थी. शादी आर के स्टूडियो में हुई थी. शादी में फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे मेहमान शामिल हुए थे. शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने करीब 15 साल बाद लव आज कल मूवी से वापसी की थी. अब वे फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी. वहीं ऋषि कपूर की बात करें तो साल 2020 में एक्टर का निधन हो गया. वे कैंसर का इलाज करा रहे थे. हाल ही में उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन रिलीज हुई.

Advertisement

शर्माजी नमकीन की तरह जिंदगी की सेकेंड इनिंग की शुरूआत कर रही हूं: नीतू कपूर

ब्रह्मास्त्र मूवी में दिखेगी जोड़ी

आलिया और रणबीर की शादी की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि कपल 14 अप्रैल को शादी कर लेंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके बाद ऐसी खबरें भी हैं कि कपल 17 अप्रैल को ताज पैलेस में रिसेप्शन भी देंगे. लेकिन कपल अपने वर्क कमिट्मेंट्स के चलते अपने हनीमून प्लान्स को आगे के लिए शिफ्ट कर रहे हैं. आलिया जहां एक तरफ अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं वहीं रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे. दोनों साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement