
तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द राइज' का टीजर कुछ ही दिन पहले आया था. वैसे तो ये फिल्म जबसे बननी शुरू हुई तभी से इसे लेकर एक्साइटमेंट थी. मगर फिल्म का टीजर आने के बाद तो ऐसा माहौल बना कि फिल्म अभी से सुपरहिट नजर आने लगी है.
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन का दमदार लुक और उनके एक फाइट सीन की झलक भर ने जनता की एक्साइटमेंट का पारा अल्टीमेट लेवल पर बढ़ा दिया है. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स का फायदा मेकर्स को अभी से मिलना शुरू हो गया है. थिएटर्स में रिलीज होने से पहले ही मेकर्स ने 'पुष्पा 2' से तगड़ी कमाई करनी शुरू कर दी है.
रिलीज से महीनों पहले कमाई की मशीन बनी 'पुष्पा 2'
आजकल फिल्मों को बॉक्स ऑफिस के अलावा ओटीटी डील से भी तगड़ा फायदा होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के लिए ऐसी जबरदस्त ओटीटी डील हुई है कि इसने शाहरुख खान और प्रभास जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' के ओटीटी राइट्स की डील पक्की हो गई है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स, नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इस हिसाब से अर्जुन की फिल्म, ओटीटी डील से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में से एक बन गई है. लेकिन क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म ओटीटी पर बिकी सबसे महंगी इंडियन फिल्म है?
ओटीटी डील से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
मेकर्स अपनी डील की जानकारी अक्सर खुद शेयर नहीं करते. मगर ये जानकारी ट्रेड रिपोर्ट्स और अलग-अलग बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट के जरिए सामने आती रहती हैं. इसके सामने आने की एक वजह ये भी है कि इससे फिल्म के लिए माहौल बनता है. इन रिपोर्ट्स की मानें तो एस.एस. राजामौली की जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर 'RRR' सबसे महंगी ओटीटी डील पाने वाली कंपनी है.
इस फिल्म के लिए मेकर्स की डील दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से हुई थी. जहां RRR हिंदी के राइट्स नेटफ्लिक्स को मिले, वहीं बाकी इंडियन भाषाओं के राइट्स जी5 ने खरीदे. इस ओटीटी डील से RRR ने 325 करोड़ रुपये कमाए. RRR के बाद दूसरे नंबर पर यश की ब्लॉकबस्टर 'KGF चैप्टर 2' आती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसके ओटीटी राइट्स 320 करोड़ में बिके थे. 'पुष्पा 2' इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है.
ओटीटी राइट्स से सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में कुछ इस तरह हैं:
1. RRR- 325 करोड़ (जी 5 + नेटफ्लिक्स)
2. KGF चैप्टर 2- 320 करोड़ (अमेजन प्राइम वीडियो)
3. पुष्पा 2- 275 करोड़ (नेटफ्लिक्स)
4. जवान- 250 करोड़ (नेटफ्लिक्स)
5. सालार- 162 करोड़ (नेटफ्लिक्स)
6. लक्ष्मी- 125 करोड़ (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
7. डंकी- 120 करोड़ (नेटफ्लिक्स)
8. भुज- 110 करोड़ (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
9. जेलर- 100 करोड़ (अमेजन प्राइम वीडियो)
10. पठान- 100 करोड़ (अमेजन प्राइम वीडियो)
इस लिस्ट को देखने के बाद एक बात साफ है, साउथ की फिल्मों को ओटीटी पर दमदार ऑडियंस मिलने का यकीन प्लेटफॉर्म्स को बहुत पक्का है. इसलिए साउथ के बड़े प्रोजेक्ट्स के ओटीटी राइट्स काफी महंगे बिकते हैं. जबकि बॉलीवुड स्टार्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सबसे ज्यादा भरोसा शाहरुख खान पर है. पिछले साल आईं उनकी तीनों फिल्मों के ओटीटी राइट्स मेकर्स के लिए तगड़ी कमाई लेकर आए.
रिलीज से पहले तगड़ी कमाई कर रही 'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन की फिल्म के ओटीटी राइट्स जहां शानदार कमाई लेकर आए हैं, वहीं इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी बहुत महंगे बिक रहे हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर निशित शॉ ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 'पुष्पा 2' के नॉर्थ इंडियन डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 200 करोड़ में बिके हैं. यानी हिंदी ऑडियंस की मेजोरिटी वाले उत्तर भारत सर्किट में, फिल्म से जनता को जमकर थिएटर्स में खींचने का अनुमान लगाया जा चुका है. यानी 'पुष्पा 2' ओटीटी राइट्स और नॉर्थ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स से ही करीब 475 करोड़ कमा चुकी है.
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द राइज' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. पहली फिल्म के बाद से ही इस सीक्वल का इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही है. अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आएंगे.