
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर, फैन्स को एक बेहतरीन तोहफा मिला. अर्जुन की बेहद पॉपुलर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के बाद से ही फैन्स बड़ी बेसब्री से फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. इस साल के सेकंड हाफ में रिलीज होने जा रही 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया.
मात्र 68 सेकंड के टीजर में अल्लू अर्जुन के लुक और भौकाल ने ऐसा माहौल बनाया कि 'पुष्पा 2' का टीजर आते ही छा गया. अब इस टीजर को रिलीज हुए 24 घंटे हो चुके हैं और अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अभी से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. पहले 24 घंटे में ही इस टीजर ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के टीजर से ज्यादा व्यूज बटोर डाले हैं.
24 घंटे में ही 'पुष्पा 2' का भौकाल
टीजर में साड़ी पहने, घुंघरू बांधे और हाथ में त्रिशूल पकड़े अल्लू अर्जुन का लुक देखकर जनता क्रेजी हो गई. ऊपर से टीजर में नजर आ रहे फाइट सीन में अर्जुन ने सिर्फ एक लुक से ऐसा भौकाल बनाया कि ऑडियंस फिल्म में एक्शन देखने के लिए अभी से एक्साइटेड हो गई है.
'पुष्पा 2' के टीजर को यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में ही 39 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. पिछले साल बॉलीवुड की बड़ी रिलीज में रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी शामिल थी. इसके टीजर को पहले 24 घंटे में 23 मिलियन व्यूज मिले थे. जबकि शाहरुख खान की 'डंकी' का टीजर 24 घंटे में 36.8 मिलियन व्यूज लेकर आया था. अब अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का टीजर इन दोनों से आगे निकल गया है.
टॉप 5 में साउथ फिल्मों का दबदबा
इंडियन फिल्मों के टीजर्स में, पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म 'सालार' के नाम है. इसके बाद प्रभास की ही 'आदिपुरुष' आती है, इस बॉलीवुड फिल्म को पहले 24 घंटे में 68.9 मिलियन व्यूज मिले थे. तीसरे नंबर पर 68.8 मिलियन व्यूज के साथ, यश की 'KGF 2' का टीजर आता है.
चौथे नंबर पर प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' है, जिसके टीजर ने 24 घंटे में यूट्यूब पर 42.7 मिलियन व्यूज कमाए थे. इसके बाद पांचवें नंबर पर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का टीजर आता है.
'पुष्पा 1' में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पराज इतना पॉपुलर हो गया था कि लोग तभी से उसकी कहानी आगे देखने के लिए तैयार थे. अब 'पुष्पा 2' के टीजर को मिला रिस्पॉन्स बता रहा है कि फैन्स इसके लिए पलकें बिछाए बैठे हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है और इसके साथ ही रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर 'सिंघम 3' भी क्लैश होगी. अब देखना ये है कि अजय की फिल्म का टीजर कब आता है और क्या कमाल करता है.