Advertisement

Allu Arjun की 'पुष्पा' का बना भोजपुरी श्रीवल्ली वर्जन, फैन्स बोले- जे बात

श्रीवल्ली के इस भोजपुरी वर्जन की बात करें तो इसके बोल 'पुष्पा की श्रीवल्ली' है. वीडियो में एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी नजर आ रही हैं. होली के सेलिब्रेशन के लिए यह गाना दमदार और बेस्ट है.

पुष्पा की श्रीवल्ली पुष्पा की श्रीवल्ली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 'श्रीवल्ली' का भोजपुरी वर्जन
  • एक दिन में मिले एक मिलियन व्यूज
  • नीलकमल सिंह के यूट्यूब पर हुआ रिलीज

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का गाना 'श्रीवल्ली' खूब पॉपुलर हुआ. हर कोई सोशल मीडिया पर इस गाने पर रील बनाता नजर आया. वैसे तो इस गाने के कई वर्जन अब तक बन चुके हैं, लेकिन सबसे खास इसमें भोजपुरी वर्जन रहा. दर्शकों के लिए भोजपुरी श्रीवल्ली वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है. गाने की धूम मची हुई है. नीलकमल सिंह ने इस गाने का भोजपुरी वर्जन फैन्स को पेश किया है. होली के लिए यह गाना बेस्ट है. वैसे भी होली बिना भोजपुरी गानों के अधूरी सी लगती है. 

Advertisement

रिलीज होते ही वायरल हुआ गाना
श्रीवल्ली के इस भोजपुरी वर्जन की बात करें तो इसके बोल 'पुष्पा की श्रीवल्ली' है. वीडियो में एक्ट्रेस सृष्टी उत्तराखंडी नजर आ रही हैं. होली के सेलिब्रेशन के लिए यह गाना दमदार और बेस्ट है. खेसारी, निरहुआ और अक्षरा के गाने के साथ अब नीलकमल का भी यह गाना होली के त्योहार में दोगुना मजा ला देगा. यह गाना नीलकमल सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

फैन्स को नीलकमल का यह गाना काफी पसंद आ रहा है. फैन्स लगातार इसे देख रहे हैं और कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "इनकी आवाज में जरूर कोई जादू है, तभी तो करोड़ों लोगों के दिलों में राज करते हैं." एक और फैन ने लिखा, "नाइस सॉन्ग भइया जी. आपने तो गरदा उड़ा दिया है." इस गाने को एक ही दिन में एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

Holi Song: होली के रंगों में डूबे दिखे Neelkamal Singh, वायरल हुआ नया गाना

यूपी-बिहार हो या दिल्ली-मुंबई होली के त्योहार पर भोजपुरी गानों का अलग ही स्वैग होता है. डीजे पर भोजपुरी गाना चलते ही कदम अपने आप थिरकने लगते हैं. फिर चाहे आपको डांस आता हो या नहीं. अब तक शायद ही कोई ऐसा हुआ होगा, जो डीजे पर भोजपुरी गाना बजने के बाद खुद को थिरकने से रोक पाया होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement