Advertisement

Pushpa Box Offixe Collection: 4 दिन में फिल्म की रिकॉर्ड कमाई, 140 करोड़ के पार

17 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इंडिया के साथ साथ यूएसए में भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई हो रही है. Cinetrak रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अभी तक भारी कमाई कर ली है.

पुष्पा पुष्पा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 140 करोड़ का कलेक्शन पूरा
  • रश्मिका और अल्लू का जोड़ी आई पसंद

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म पुष्पा की ताबडतोड़ कमाई हो रही है. वर्ल्डवाइड इन तीन दिनों में ही पुष्पा ने 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही हैं जिसके चलते थिएटर के बाहर फैंस की भीड़ है. बॉक्स ऑफिस ट्रेक हैंडल  Cinetrak की रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पुष्पा ने तीसरा स्थान पा लिया है.

Advertisement

कुल हुए 140 करोड़

बॉक्स ऑफिस ट्रेक हैंडल  Cinetrak ने ट्वीट किया कि  @alluarjun के #Pushpa ने इंडिया में 120 करोड़ से अधिक की कमाई की, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से  20 करोड़ की कमाई. और इसके साथ ही पूरे हफ्ते में कुल 140.7 करोड़ हो गए. 

फिल्म से हटाया रोमांटिक सीन

द राइज़ लाल चंदन तस्कर पुष्पा राज की कहानी है, फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू आ रहे है लेकिन ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म देखने लायक है.  खबर यह भी है कि सुकुमार ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के रोमांटिक सीन को फिल्म से हटा दिया है.

Bigg Boss 15: पहली पत्नी पर बोले राखी सावंत के पति- दो बार मुझे छोड़कर भाग चुकी हैं

केरल में पुष्पा का जादू

ओपनिंग से ही इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में ही पहले दिन 4.06 करोड़ की कमाई कर ली थी. साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता केरल में देखने को मिल रही हैं, लगातार वहां हाउसफुल जा रहे हैं. 

Advertisement

लड़का या लड़की, क्या चाहती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन ने दिया जवाब 

स्पेशन एंट्री ने बढा़या उत्साह

माना जा रहा हैं कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के होने से भी इस फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ा है. साथ ही फिल्म के गाने में साउथ की डीवा समांथा प्रभु की स्पेशल एंट्री से लोगों का उत्साह और बढ़ता नजर आया था.  इसी बीच रणवीर सिंह की 83, स्पाइडर मेन नो वे होम भी रिलीज हुईं हैं, लेकिन इस फिल्म ने थिएटर पर कोहराम मचा रखा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement