Advertisement

Pushpa 2 worldwide collection: झुकेगा नहीं 'पुष्पा', बॉक्स ऑफ‍िस पर आई सुनामी, 1100 करोड़ पार हुई अल्लू अर्जुन की फ‍िल्म

अल्लू अर्जुन की ग‍िरफ्तारी के बाद एक तरफ फैन्स जहां दुखी हैं. वहीं दूसरी तरह उनकी फ‍िल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. मूवी ने 8 दिन में वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने सबसे तेज 1100 करोड़ रुपये कमाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए 1100 करोड़ रुपये पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए 1100 करोड़ रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ‍िल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. 13 दिसंबर को जब अल्लू अर्जुन की ग‍िरफ्तारी की खबर आई तो सन्नाटा पसर गया. लेकिन दूसरी तरफ फ‍िल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सभी बड़ी फिल्मों को पछाड़कर फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था. अब, उनकी फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

पुष्पा ने वर्ल्डवाइड कमाए 1100 करोड़ 

'पुष्पा 2' ने सिर्फ 7 दिनों में 1000 करोड़ रुपये कमाकर 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एस.एस.राजामौली 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 'बाहुबली 2' ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब, पुष्पा 2 ने सिर्फ 8 दिन में अपना वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये कर लिया है. अल्लू अर्जुन पहले एक्टर बन चुके हैं जिनकी फिल्म ने सबसे तेज बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये की कमाई की है. उनकी फिल्म ने साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात दे दी है. 

इंडियन फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन

फिल्म का नाम

लाइफटाइम कलेक्शन (भारतीय रुपये में)

दंगल             2070.3 करोड़ 
बाहुबली 2             1788.06 करोड़
RRR             1230 करोड़
KGF 2             1215 करोड़
जवान             1160 करोड़
पुष्पा 2             1105 करोड़*

ऐसा माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ये हफ्ता पूरा होते-होते, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', यश की 'केजीएफ 2' और एस.एस.राजामौली की 'RRR' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात दे सकती है. अब जिस रफ्तार से पुष्पा 2 भाग रही है, पूरी उम्मीदें है कि उनकी फिल्म बाहुबली 2 और दंगल का भी लाइफटाइम कलेक्शन बहुत जल्द तोड़ देगी. फिल्म अभी अपने पहले हफ्ते के कलेक्शन में पहले ही काफी रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. फिल्म ने हिंदी में भी सबसे तेज 400 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहले हफ्ते की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

Advertisement

क्यों ग‍िरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन? 

फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस के बीच, अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर पर एक्शन ल‍िया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement