Advertisement

बॉक्स ऑफ‍िस पर पुष्पा की सूनामी, मगर सलमान का रिकॉर्ड ब्रेक करने में अल्लू अर्जुन हुए नाकाम

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने हर तरफ सुनामी ला रखी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने अपने पहले सोमवार भी शानदार परफॉर्म किया है. अल्लू अर्जुन ने हिंदी और साउथ में सभी रिकॉर्ड्स को लगभग तोड़ दिया है लेकिन वो सलमान खान का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं.

पुष्पा 2 ने अपने पहले सोमवार 48 करोड़ रुपये की कमाई की पुष्पा 2 ने अपने पहले सोमवार 48 करोड़ रुपये की कमाई की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर किसी भी पल रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने ऑडियंस के दिलों पर ऐसी पकड़ बना ली है, कि हर कोई इसे देखे बिना रह नहीं पा रहा है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन का समय हो गया है, लेकिन ये अपने किरदार की तरह झुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्मी बिजनेस में सोमवार का दिन ऐसा माना जाता है जब सभी फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ ही जाती है. 

Advertisement

लेकिन पुष्पा चूकी अब इंटरनेशनल खिलाड़ी बन चुका है, तो उसके तेवर भी इंटरनेशनल लेवल पर होंगे. फिल्म ने सोमवार को इतनी अच्छी कमाई की है, कि बाकी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स उसके आगे फेल होते दिखे हैं. लेकिन इतने सारे रिकॉर्ड्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म सलमान खान का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. 

सोमवार को भी नहीं झुका 'पुष्पा'

'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अभी तक इंडिया और इंटरनेशनल मार्केट में अपना जलवा कायम रखा है. फिल्म ने हर उस हिंदी और साउथ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं लगाई थी. सोमवार को फिल्म ने 48 करोड़ रुपये की कमाई की, जो किसी भी तेलुगु या साउथ की फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे कलेक्शन है.

इससे पहले अगर किसी इंडियन फिल्म ने सोमवार वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी, तो वो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' थी. 'टाइगर 3' ने अपने पहले सोमवार करीब 58 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने अपने नाम सभी रिकॉर्ड्स किए हैं, लेकिन वो सलमान को पहले सोमवार की कमाई में हरा नहीं पाए. मगर उनकी फिल्म पहले सोमवार की कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे कलेक्शन बनकर सामने आई है. 

Advertisement

पहले सोमवार में टॉप 4 इंडियन फिल्म

 
  फिल्म का नाम 
(*भारतीय रुपये में) 
1. टाइगर 3 58 करोड़
2. पुष्पा 2: द रूल 48 करोड़
3. बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन 40.25 करोड़
4. एनिमल 40.06 करोड़

पहले सोमवार में टॉप 4 साउथ सिनेमा फिल्म

 
  फिल्म का नाम 
(*भारतीय रुपये में) 
1. पुष्पा 2: द रूल 48 करोड़
2. बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन 40.25 करोड़ रुपये
3. केजीएफ चैप्टर 2 25.57 करोड़ रुपये
4. RRR 17 करोड़ रुपये

'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर रूल 

'पुष्पा हरगिज़ नहीं झुकेगा', यह डायलॉग 'पुष्पा 2: द रूल (हिंदी)' के बॉक्स ऑफिस सफर को देखकर पूरी तरह सही साबित हो गया है. फिल्म ने पहले दिन ₹72 करोड़ से शुरुआत की थी, फिर दूसरे दिन (शुक्रवार) ₹59 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) ₹74 करोड़ कमाए. फिर चौथे दिन (रविवार) फिल्म ने ₹86 करोड़ कमाए, और अब फिल्म ने पांचवे दिन (सोमवार) ₹48 करोड़ की कमाई की है. 

पिछले 5 दिनों से ये मूवी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इंडिया और ग्लोबल मार्केट में हर दिन पुष्पा की कमाई का ग्राफ चौंका रहा है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 900 करोड़ कमा लिए हैं. 'पुष्पा 2: द रूल' को डायरेक्ट सुकुमार ने किया है जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म माईथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है, और इसका म्यूजिक टी-सीरीज द्वारा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement