Advertisement

राइटर्स और कंपोजर को भी मिले क्रेडिट, अमाल मलिक ने उठाया ये सवाल

अमाल मलिक एक ऐसे सिंगर व कंपोजर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा सिंगर्स की हक में अपनी आवाज बुलंद की है. अमाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर ओरिजनल कंपोजर्स और लेखकों के लिए एक दरख्वास्त की है.

अमाल मल्लिक अमाल मल्लिक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

अमाल मलिक ने अपने जन्मदिन की शुरुआत इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से की हैं, जहां वे ओरिजन सिंगर्स के साथ ही कंपोजर और लिरिसिस्ट के हक की बात कर रहे हैं. दरअसल अरमान की कंपलेन है कि आज के इस रीक्रिएशन व रीमेक के दौर में सिंगर्स ओरिजनल कंपोजर और लिरिसिस्ट को क्रेडिट नहीं देते है. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अरमान लिखते हैं, मैंने देखा है कि बहुत सारे सिंगर्स (खासकर अपकमिंग सिंगर्स और वो जो रियेलिटी शोज में हैं) कवर और मेशअप सॉन्ग्स बनाते हैं लेकिन क्रेडिट किसी को नहीं देते. मेरी उनसे गुजारिश है कि प्लीज ओरिजनल कंपोजर और लिरिसिस्ट्स को भी क्रेडिट दें, केवल सिंगर्स को क्रेडिट देना काफी नहीं है. कोई भी गाना टीम एफर्ट से बनता है, इसलिए केवल वोकलिस्ट को ही क्रेडिट देना सही नहीं है.

Advertisement

सबसे बड़ी बात, क्रिएटर्स का नाम नहीं लिखना तो बेईमानी है. हालांकि कोई आपकी क्रेडिट के लिए मर नहीं रहा है लेकिन यही सही तरीका है. यह रेडियो स्टेशन में हुआ करता था लेकिन मुझे लगता है उन्होंने भी अपना तरीका बदल लिया है. 

जब फीमेल फैन के बॉयफ्रेंड से हुई सैफ अली खान की लड़ाई, सिर पर आई चोट

 

लौटने वाला है द कपिल शर्मा शो, कृष्णा अभिषेक ने भारती-कीकू संग फोटो शेयर कर दिया हिंट

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब अरमान ने आर्टिस्ट के हक में अवाज उठाई हो. वे आए दिन वे सिंगर्स और कंपोजर के सपोर्ट में अपनी बात रखते आए हैं. अपने स्टेटमेंट की वजह से ही अमाल कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. सलमान खान के फैंस हो या अनु मलिक के मीटू पर बयान अमाल हमेशा अपने बयान के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement