
अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर कार्डी बी का बोल्डनेस के मामले में कोई जवाब नहीं है. कार्डी बी के सुपर सिजलिंग लुक्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. कार्डी बी ने अब अपना एक ऐसा बोल्ड लुक शेयर किया है, जिसे देखकर एक पल के लिए आपको उर्फी जावेद याद आ जाएंगी.
उर्फी जावेद से इंस्पायर है कार्डी बी का लुक?
वैसे मानना पड़ेगा उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट को, क्योंकि पहले लोग किसी स्टार के आउटफिट्स की तुलना हॉलीवुड सेलेब्स से करते थे, लेकिन उर्फी जावेद ने फैशन वर्ल्ड में ऐसी क्रांति शुरू की है कि अब हॉलीवुड स्टार्स के लुक देखकर लोगों को एक्ट्रेस के आउटफिट्स याद आ जाते हैं.
ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले एक डेनिम की कटआउट ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस के बिकिनी बॉटम के साथ कई सारी स्ट्रिप्स अटैच्ड थी, जिन्हें जोड़कर उर्फी ने स्कर्ट का लुक दिया था. अब कार्डी बी भी कुछ इसी तरह की स्ट्रिप्स से बनी पैंट में नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद और कार्डी बी के स्ट्रिप्स बॉटम का पैटर्न और डिजाइन काफी हद तक सिमिलर है. यही वजह है कार्डी बी के इस बोल्ड लुक को देखकर लोगों को उर्फी जावेद याद आ रही हैं.
बोल्ड है कार्डी बी का लुक
कार्डी बी के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट ब्लू कलर की बिकिनी पहनी है. लेकिन उन्होंने अपनी बिकिनी को खास ट्विस्ट दिया है. कार्डी बी की बिकिनी बॉटम से पैंटअटैच्ड है, जो स्ट्रिप्स की मदद से बनाई गई है. गौर करने की बात ये है कि कार्डी के सैंडल्स भी उनके स्ट्रिप्स बॉटम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी इस बोल्ड ड्रेस के साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है. ब्लैक फंकी सनग्लासेस लगाकर कार्डी बी ने अपने लुक में थोड़ा ड्रामा एड किया है.
कार्डी बी का लुक कई लोगों को पसंद आ रहा है, जबकि उनका इतना बोल्ड अंदाज देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं. अपने सिजलिंग लुक को कार्डी ने सुपर बोल्ड कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- I look like SEX.
हमने आपको कार्डी बी और उर्फी जावेद दोनों के लुक्स दिखा दिए हैं. अब आप बताइए आपको किसका लुक ज्यादा पसंद आया.