Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने Jr NTR से की मुलाकात, RRR एक्टर को बताया 'तेलुगू सिनेमा का रत्न'

तेलुगू एक्टर जूनियर एनटीआर की जानदार परफॉरमेंस देखकर RRR देखने थिएटर गया हर व्यक्ति प्रभावित था. कोमाराम भीम के रोल में उन्होंने जो स्क्रीनतोड़ एक्टिंग की उसके लिए जनता ने एनटीआर की जमकर तारीफ की थी. भारत के गृहमंत्री ने हैदराबाद में RRR एक्टर से मुलाकात की है और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी की है.

अमित शाह के साथ जूनियर एनटीआर अमित शाह के साथ जूनियर एनटीआर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में तेलुगू एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की दमदार एक्टिंग से जनता खूब इम्प्रेस हुई थी. फिल्म में उनके कई सीन्स पर थिएटर तालियों-सीटियों के शोर से भर गए. अब जूनियर एनटीआर को एक ऐसी शख्सियत से तारीफ मिली है, जिसे वो हमेशा याद रखेंगे. 

भारत के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को हैदराबाद में एनटीआर से मुलाकात की. उन्होंने इस मीटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर कीं. और साथ में RRR एक्टर की खूब तारीफ भी की. 

Advertisement

काम के बाद एनटीआर से मिले अमित शाह 
अमित शाह हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना के मुनुगोड़ू में एक जनसभा के लिए पहुंचे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाह ने इस जनसभा के बाद एक होटल में जूनियर एनटीआर से मुलाकात की. उन्होंने एक्टर के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. इन तस्वीरों में स्काई ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट पहने एनटीआर हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे.

फोटोज को देखकर ये भी लगता है कि दोनों ने कुछ देर गहरी बातचीत भी की. अपने ट्वीट में एनटीआर पर तारीफें बरसाते हुए शाह ने लिखा, 'बहुत टैलेंटेड एक्टर और तेलुगू सिनेमा के रत्न Jr NTR के साथ हैदराबाद में एक अच्छा इंटरेक्शन हुआ.' 

एनटीआर ने भी ट्विटर पर गृहमंत्री की पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आपसे मिलकर और एक खुशनुमा बातचीत से बहुत खुशी हुई अमित शाह जी. इन तारीफ भरे शब्दों के लिए शुक्रिया.'

Advertisement

अब इन फिल्मों में दिखेंगे एनटीआर 
RRR के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद पूरी दुनिया से इस फिल्म को और एनटीआर के काम को जमकर तारीफ मिली है. राजामौली के प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद वो अपनी दो नई फिल्में अनाउंस कर चुके हैं. KGF फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ एनटीआर एक फिल्म करने जा रहे हैं.

इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन फैन्स इसे NTR 31 कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वो एक ऐसा किरदार निभाने वाले हैं जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ये फिल्म यश के KGF यूनिवर्स से जुड़ी होगी.

प्रशांत नील अभी प्रभास के साथ अपनी फिल्म 'सलार' पूरी कर रहे हैं, इसके बाद वो NTR 31 पर काम शुरू करेंगे. इससे पहले एनटीआर की 30वीं फिल्म (NTR 30) डायरेक्टर कोरताला शिवा (Koratala Siva) के साथ होगी. ये फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म होगी और इसका अनाउन्समेंट वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement