
रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 81 साल की उम्र में काम करने की वजह बताई है. मलयालम फिल्मों के एक्टर मोहनलाल को तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारती सिंह ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि पति हर्ष पूरी प्रेग्नेंसी जर्नी में उनका सहारा बने रहे थे.
करोड़ों की जायदाद के मालिक, 81 की उम्र में भी क्यों काम कर रहे अमिताभ? पहली बार बताई वजह
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 81 की उम्र में भी सुपर एक्टिव हैं. अमिताभ फिल्मों के साथ टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी होस्ट कर रहे हैं. बिग बी ने अब अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि आखिर वो इस उम्र में भी इतना काम क्यों करते हैं.
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए एडमिट
मोहनलाल मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं. अब उनकी हेल्थ को लेकर परेशान करने वाली खबर पता चली है. तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है.
सास-मां से छिपाई प्रेग्नेंसी, हुआ बुरा हाल, पति हर्ष बने सहारा, भारती बोलीं- 4 महीने तक...
भारती सिंह एक शानदार कॉमेडियन और होस्ट होने के साथ एक बेहतरीन मां और पत्नी भी हैं. भारती सिंह ने 2017 में हर्ष लिंबाचिया संग शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद 2022 में कपल ने अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला का वेलकम किया था. अब टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के शो में भारती ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उनके पति हर्ष पूरी प्रेग्नेंसी जर्नी में उनका सहारा बने रहे थे.
नन्ही बेटी की फोटो देखकर खूब रोती है एक्ट्रेस, बताई वजह, बोली- कई बार...
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार बीते साल 2023 में मां बनी थीं. इन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम नव्या रखा. राहुल भी घर में लक्ष्मी के आने से बहुत खुश हैं. पर कई बार दिशा, बेटी की तस्वीरें देखकर रोती हैं. इसके बारे में दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा- ये नॉर्मल बात है, अगर आप अपने बच्चे की फोटो देखकर रोते हैं.
बिजनेसवुमन बनीं सबा, एक दिन में कमा रहीं इतना, सास-ससुर को दी पहली सैलेरी
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इसपर वो पर्सनल चीजों को लेकर खुलासा करती नजर आती हैं. हाल ही में सबा ने खुद का सपना पूरा किया है और एक रेस्त्रां मुंबई में खोला है. जो काफी ग्रैंड है. इसका नाम 'खुशामदीद' रखा है. ये रेस्त्रां, सबा अपने पति सनी के साथ मिलकर चलाती हैं. हाल ही में अपलोड किए नए व्लॉग में सबा ने अपनी पहली इनकम के बारे में बताया.