12 जुलाई, वो यादगार दिन था जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा. कर्दाशियां सिस्टर्स, जॉन सीना, रेमा, शाहरुख खान, बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी साल की सबसे बड़ी शादी के गवाह बने.
अनंत-राधिका की आलीशान शादी को यकीनन सालों तक याद रखा जाएगा. दूल्हे राजा करोड़ों की लग्जरी कार में सवार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे. वहीं राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल गुजराती रंग लाल और सफेद वाला लहंगा पहना. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे.
अनंत-राधिका की शादी से जुड़ी अपडेट यहां पढ़ें...
राधिका मर्चेंट अब अनंत अंबानी की दुल्हनिया बन गई हैं. विदाई में उन्होंने मल्टी-पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कपल के वरमाला की तस्वीर सामने आई है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कपल की पहली तस्वीर सामने आ गई है. दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले एक दूसरे को थामे नजर आ रहे हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जयमाला हो चुकी है. शादी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन संग उनके घरवाले मस्ती करते दिख रहे हैं.
अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. राधिका ने ट्रेंडिशनल गुजराती रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना.
अनंत अंबानी की शादी से उनकी पगड़ी की रस्म का वीडियो सामने आ गया है.
इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शुरुआत से ही रणवीर सिंह रंग जमा रहे हैं. अब उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी वेन्यू पर एंट्री कर ली है. प्रेग्नेंट दीपिका को अपनी मां उजाला के साथ देखा गया. एक्ट्रेस ने खूबसूरत रेड सूट पहना था.
अनंत अंबानी की शादी में बहुत से विदेशी स्टार्स ने शिरकत की है. इसमें किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी शामिल हैं. दोनों बहनों को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई खूबसूरत साड़ी पहने देखा गया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जोड़ी को आशीर्वाद देने योग गुरु बाबा रामदेव भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच गए हैं. उनका फूल माला से स्वागत किया गया.
शाहरुख खान और सलमान खान की एंट्री एकदम रॉयल अंदाज में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एंट्री हुई. शाहरुख को अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पैपराजी को पोज देते देखा गया. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अथिया शेट्टी और उनके पति केएल राहुल भी शादी का हिस्सा बनने पहुंच गए हैं.
अनंत अंबानी की बारात में सितारों की मस्ती अलग ही देखने को मिल रही है. रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने अपने डांस से इस बारात में कहर ढाया हुआ है. शादी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे अनंत की बारात के साथ प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस को नाचते हुए देखा जा सकता है.
अनंत अंबानी की शादी में शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान की एंट्री हो गई है. इसके अलावा उनके बेस्ट फ्रेंड ओरी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी शादी में शामिल होने आए हैं.
WWE रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना, अनंत अंबानी की शादी में भरपूर मस्ती कर रहे हैं. जॉन को शादी में साफा बंधवाते देखा गया. इसके बाद जॉन सीना, अनंत की बारात में नाचते हुए भी दिखे. जॉन सीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी अनंत और राधिका की शादी में नाचते हुए शामिल होने आ गए हैं.
अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए साउथ के सुपरस्टार और थलाइवर रजनीकांत अपनी पत्नी लता, बेटी सौन्दर्या और उनका परिवार पहुंच गया है. रजनीकांत के बाद क्रिकेट के थलाइवर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग सेरेमनी में एंट्री ली.
अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में सितारों का आना जारी है. इस शादी में संजय दत्त अपने दोस्त के साथ एंट्री कर चुके हैं. इसके अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा भी शादी का हिस्सा बने हैं. सभी को रॉयल लुक में देखा गया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम अलग ही है. वेडिंग फंक्शन में मेहमानों को साफा बांधा जाने लगा है. कुछ ही देर में रस्मों की शुरुआत भी होने जा रही है. WWE रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना को अन्नत अंबानी की शादी में साफा बंधवाते देखा जा सकता है.
जियो वर्ल्ड सेंटर में फिल्मी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सभी सेलेब्स ट्रैडिशनल लुक में दिखे. देखें कौन-कौन पहुंच रहा है...
अंबानी परिवार वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचा. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की पहली फोटो सामने आई है. पिंक लहंगे में श्लोका खूबसूरत लगीं. सज धजकर तैयार पूरी फैमिली ने दूल्हे अनंत संग पैप्स को पोज दिए. अनंत गोल्डन शेरवानी में हैंडसम लगे. नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर Ranghaat घाघरा पहना.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के यादगार दिन का गवाह बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री और विदेशी सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. WWE रेसलर जॉन सीना, जैकी श्रॉफ के अलावा विधु विनोद चोपड़ा अपनी फैमिली संग पहुंचे. जॉन सीना ट्रैडिशनल लुक में दिखे. स्काई ब्लू बंदगला सूट और व्हाइट पैंट में वो हैंडसम लगे.
दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को लेने एंटीलिया से वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर निकल चुके हैं. फूलों की चादर से सजी अनंत की कार मेन अट्रैक्शन रही. ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ अनंत एंटीलिया से रवाना हुए. (फोटोज- योगेन शाह)
अनंत की शादी के लिए मेहमानों का वेडिंग वेन्यू (जियो वर्ल्ड सेंटर) में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और वीर पहाड़िया जश्न में शामिल होने पहुंचे. दोनों रेड वाइब्रेंट कुर्ते में हैंडसम लगे.
अनंत की शादी के मौके पर अंबानी परिवार ने घर के अहम सदस्यों को याद किया है. वेडिंग वेन्यू पर नीता अंबानी के पिता (रविंद्रभाई दलाल) और मुकेश अंबनी के पापा (धीरूभाई अंबानी) की तस्वीरों को लगाया गया है. दोनों की तस्वीरों के फ्रेम के चारों तरफ फूलों से डेकोरेशन की गई है.
एंटीलिया से VVIP बाराती और परिवार के लोग निकलने लगे हैं. कुछ देर में अनंत अंबानी के सिर पर सेहरा बंधेगा. सभी मेहमानों के स्वागत के लिए अंबानी परिवार तैयार है. अनंत की करोड़ों की Rolls Royce कार को रेड एंड व्हाइट फूलों की चादर से सजाया है. बाकी फैमिली गाड़ियों को भी फूलों से डेकोरेट किया गया है.
अनंत-राधिका की शाही शादी में राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के बाद यूपी के कद्दावर नेता अखिलेश यादव मुंबई पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश को देख उनके सपोर्ट्स की भीड़ इकट्ठा हो गई.
अनंत अंबानी का शादी का जश्न शुरू हो चुका है. थोड़ी देर में उनकी बारात एंटीलिया से निकलेगी. अनंत अंबानी से सिर पर सेहरा बंधेगा. एंटीलिया के बाहर ढोल, नगाड़े, तुतारी बजने लगे हैं. अंबानी निवास लाइट्स और फूलों से सज चुका है. रात 8 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में मिलनी और वरमाला होगी. 9.30 बजे लगन विधि का मुहूर्त है.
अनंत अंबानी की शाही शादी में शामिल होने केजीएफ स्टार रॉकी यानी यश मुंबई पहुंचे हैं. ब्लैक टीशर्ट में वो हैंडसम लगे. उनके साथ पत्नी राधिका पंडित भी मौजूद थीं. दोनों ने पैप्स को पोज दिए.
अनंत अंबानी की शादी में बनारस के चौक इलाके में स्थित रामचंद्र पान की दुकान से भी पान विक्रेता पहुंचे हैं. पान विक्रेता अशोक चौरसिया को शादी में खासतौर से तैयार किए गए पान को परोसने की जिम्मेदारी दी गई है. उनके बेटे राघव चौरसिया ने बताया कि अनंत अंबानी की शादी में सोने की वर्क वाला पान परोसा जाएगा. इसे नीता अंबानी ने उस समय तय किया था जब वाराणसी घूमने आई थीं. उन्होंने भी उनकी दुकान के पान का स्वाद लिया था.
उनके मुताबिक, सबसे अच्छे पान में चांदी और सोने की वर्क वाला पान आता है. जो ₹200 से लेकर ₹1200 तक का होता है. इसमें होममेड मसाले और कत्थे का इस्तेमाल किया जाता है. बतौर पान विक्रेता राघव तीसरी पीढ़ी हैं और वह बताते हैं कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि इतने बड़े आयोजन में उनके पिता जी को पान परोसने का मौका मिला है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बीते कई दिनों से वो फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के लिए ट्रैवल कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिन से वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. एक्टर अब अनंत और राधिका की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे. अनंत ने उनसे पर्सनली मिलकर शादी का कार्ड दिया था.
(इनपुट- तुषार जोशी)
पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने मुंबई पहुंचे हैं. एंटीलिया सभी मेहमानों के स्वागत के लिए सज चुका है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में शिरकत करने कद्दावर राजनेता लालू यादव पहुंचे हैं. लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी दिखे. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
ग्लोबल सेंसेशन रेमा (डिवाइन इकुबोर) अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. सिंगर की एयरपोर्ट से फोटो सामने आई है. उनका calm down गाना फेमस है. इसे 100 करोड़ बार सुना गया है. रीमा नाइजीरियन सिंगर है. 2019 में बनाए उनके गाने 'काम डाउन' ने संगीत की दुनिया में इंटरनेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. रीमा को मुंबई से खास लगाव है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान कौन हैं. मुझे भारत के कल्चर से प्यार है. अंबानी परिवार की शादी में रीमा की एंट्री ये बता रही है कि आज रात का जश्न सोच से भी परे होने वाला है. पूरा मुंबई आज कहेगा Calm Down.
अमेरिकन ज्वैलरी इंफ्लूएंसर और ओरी की दोस्त julia hackman chafé ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए मुंबई पहुंची हैं. ईशा अंबानी ने उनका वेलकम किया.
ओरी को देने टक्कर अंबानी की शादी में आई ये लड़की, ईशा अंबानी ने किया वेलकम
साउथ सुपरस्टार यश भी अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करेंगे. केजीएफ एक्टर यश के अलावा साउथ इंडस्ट्री के और भी दिग्गज सितारे जैसे रामचरण, रश्मिका मंदाना, एटली भी अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा बनेंगे.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कुछ दिनों पहले नीता अंबानी उनके लिए दुआ मांगने काशी गई थीं. नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने पावन नगरी काशी यात्रा का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया वाराणसी के कल्चर, भक्ति भाव से वो हमेशा उनका जुड़ाव रहा है. अंबानी परिवार, अनंत और राधिका की शादी समारोह में वाराणसी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, किम और क्लोई अपने रियलिटी शो 'द कर्दाशियंस' के लिए अंबानी वेडिंग को कैप्चर करेंगे. अनंत-राधिका की शादी के एक्सपीरियंस को कैप्चर किया जाएगा. किम की टीम ने शादी के लिए मुंबई आने और जाने के मोमेंट्स को भी डॉक्यूमेंट करने का प्लान किया है.
(Input- तुषार जोशी)
अनंत-राधिका की शादी से पहले 10 जुलाई को अंबानी परिवार ने भव्य पूजा रखी, जिसका इनसाइड वीडियो सामने आ चुका है. पहले अंबानी फैमिली ने भव्य शिवलिंग पर दूध-जल और फूल चढ़ाए. इसके बाद हवन किया गया. वहां मौजूद सभी मेहमानों ने महादेव के नाम के जयकारे लगाए.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में इंटरनेशनल सेलेब्रिटी शामिल होंगे. इटैलियन टैक्सटाइल ऑनर लोरो पियाना, रेंजी फैमिली, हिल्टन फैमिली वेडिंग अटेंड करेगी. पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर मुंबई पहुंच चुके हैं.
(Input- तुषार जोशी)
अनंत अंबानी की शादी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी भी शामिल होंगी. गुरुवार शाम को मुकेश अंबानी ने उनसे मुलाकात की और ग्रैंड वेलकम किया.
(इनपुट- Indrajit Kundu)
अनंत-राधिका की शाही शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, बोरिस जॉनसन, किम-क्लोई कर्दाशियां, शाहरुख खान भी इंडिया पहुंच चुके हैं. शादी में खेल, राजनीति, एंटरटेनमेंट जगत के नामी लोग शिरकत करेंगे.
12 जुलाई को राधिका और अनंत की शादी होने वाली है. जामनगर से उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी. अब आखिर वो दिन आ गया है जब राधिका मिसेज अनंत अंबानी बनेंगी. उनके शादी के फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे.