Advertisement

अनंत-राधिका की शादी पर बनी 10 मिनट की फिल्म, अमिताभ ने दी आवाज, बारातियों ने किया मिनी कॉन्सर्ट

अनंत अंबानी और राधिका की शादी हो चुकी है. ऐसी आलीशान शादी लंबे वक्त बाद देखी गई. रणवीर ने अपने पॉडकास्ट में स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश सिंह संग बात की. दोनों अंबानी की पार्टी का हिस्सा बने थे. आकाश और रणवीर ने अंबानी की बिग वेडिंग में शामिल होने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

अनंत अंबानी की शादी अनंत अंबानी की शादी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाई प्रोफाइल वेडिंग की चर्चा इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई. कर्दाशियां सिस्टर्स, जस्टिन बीबर, जॉन सीना जैसे बिलियनेयर सितारों से सजी वेडिंग को 2024 को सबसे बड़ी शादी कहा जा सकता है. विदेशी मीडिया में भी इसके भव्य आयोजन और चकाचौंध ने हर किसी को मंत्रमुग्ध किया है.

अनंत की बिग फैट इंडियन वेडिंग

Advertisement

ऐसी आलीशान शादी लंबे वक्त बाद देखी गई. रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट में स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश सिंह संग बात की. दोनों अंबानी की पार्टी का हिस्सा बने थे. आकाश और रणवीर ने अंबानी की बिग वेडिंग में शामिल होने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

बारात के बीच मिनी कॉन्सर्ट

उन्होंने अनंत की बारात को लेकर इनसाइड डिटेल शेयर की, बताया कैसे बड़े सेलेब्रिटीज से सजी बारात के लिए बड़ा सा पाथवे बनाया गया था. इस रास्ते के बीच कई स्टॉपेज थे. रणवीर ने कहा-एक लंबी रोड बनाई गई थी. जिसमें कई स्टेशन थे. हर स्टेशन पर एक म्यूजिक सुपरस्टार था. आम शादियों में आप पूरे क्रू के साथ बारात में चलते हो. लेकिन यहां क्रू हर स्टेशन पर रुक रहा था, एक मिनी कॉन्सर्ट कर रहा था. आर्टिस्ट्स थिरक रहे थे, बारात में शामिल हर शख्स क्रेजी हो रहा था.

Advertisement

कैसा था वेडिंग वेन्यू?

आकाश और रणवीर के मुताबिक, शादी में आ रहे हर मेहमान से अंबानी परिवार पर्सनली मिल रहा था. वेन्यू की भव्यता बताते हुए आकाश ने कहा- उन्होंने कन्वेंशन सेंटर के अंदर एक शहर बसा दिया था. इस शहर का हर कोना संजय लीला भंसाली के सेट की तरह लग रहा था. कुछ ऐसा था जैसे पुरानी फिल्मों में आप पुराने और खूबसूरत इंडिया को देखते हो. वहां पर 4 अलग फ्लोर थे. हर फ्लोर का खास मकसद था जो शादी से परे था. फंक्शन के दूसरे दिन, शादी में वेडिंग गेस्ट के लिए 10 मिनट की फिल्म रिलीज की गई. शादी की इस माइक्रो मूवी को साउथ डायरेक्टर एटली ने निर्देशित किया. इसका वॉइसओवर अमिताभ बच्चन ने किया था. 

कुल मिलाकर कहें तो अनंत और राधिका की आलीशान वेडिंग ने हर किसी को खुश कर दिया है. शादी के फंक्शन खत्म होने के बाद भी इंटरनेट पर इसकी चर्चा हो रही है. शादी के बाद न्यूलीवेड कपल राधिका-अनंत बीती रात जानमगर पहुंचे. जहां उनका फूलों से भव्य स्वागत किया गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement