Advertisement

'बहन ईशा मेरे लिए मां जैसी, आकाश राम जैसा और मैं खुद को मानता हूं हनुमान': अनंत अंबानी

अनंत ने अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से अपने बॉन्ड पर भी बात की और दोनों को अपना 'सलाहकार' बताया. अनंत ने बताया कि वो दोनों उनसे बड़े थे और पहले कॉलेज चले गए थे, इसलिए उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला.

अनंत अंबानी अनंत अंबानी
राहुल कंवल
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारी कर रहे अनंत अंबानी ने इंडिया टुडे के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने अपने परिवार, रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर 'वनतारा' के विजन और राधिका मर्चेंट के साथ अपनी शादी पर दिल खोलकर बात की. अनंत ने ये भी बताया कि 'अंबानी' होना कैसा होता है और वो अपने दादा धीरुभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी की विरासत को संभालने का प्रेशर महसूस करते हैं या नहीं. 

Advertisement

इस बातचीत में, अनंत अंबानी को बताया गया कि उन्हें बहुत लोगों का मानना है कि वो अपने दादा जैसे हैं. अंबानी परिवार की विरासत के सबसे छोटे उत्तराधिकारी अनंत, इस बात से काफी अभिभूत नजर आए. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है और उन्हें नहीं लगता कि वो अभी उस स्टार तक पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो बस अपने दादाजी के कदमों पर चल रहे हैं और उनकी विशाल विरासत को संभालना, और देश की सेवा करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. 

'अंबानी' होने का प्रेशर
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अंबानी साम्राज्य का हिस्सा होने का प्रेशर महसूस होता है? तो अनंत मुस्कुराए और बोले, 'कोई प्रेशर नहीं है. मैं जो भी करूंगा, अपने दिल से करूंगा और ईश्वर जो चाहेगा, आखिरकार वही होगा. आप अपना साम्राज्य प्लान नहीं कर सकते. मैं बस अपने पिता के विजन को फॉलो करता हूं क्योंकि यही मुझे आगे बढ़ने में मदद करेगा.' 

Advertisement
अनंत अंबानी के साथ राहुल कंवल (न्यूज डायरेक्टर); फोटो क्रेडिट- इंडिया टुडे

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे ने बताया कि उनके 'बिजनेस लीडर' पिता अपने बच्चों के लिए एक दोस्त की तरह रहते हैं. उन्होंने बताया, 'वो बिल्कुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं. किसी भी पारम्परिक गुजराती परिवार की तरह, हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. मैं ये सबकुछ सिर्फ उनके सपोर्ट की वजह से ही खड़ा कर पाया.'  

आकाश और ईशा अंबानी से बॉन्डिंग
अनंत ने अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से अपने बॉन्ड पर भी बात की और दोनों को अपना 'सलाहकार' बताया. अनंत ने बताया कि वो दोनों उनसे बड़े थे और पहले कॉलेज चले गए थे, इसलिए उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ सबसे सबसे ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं है, वो मेरे सलाहकार जैसे हैं. मैं खुद को उनका हनुमान कहता हूं, क्योंकि मैं सारी जिंदगी उनकी सलाह पर चलना चाहता हूं.' 

अंबानियों की पिछली पीढ़ी- मुकेश और अनिल के अलगाव की बात निकलने पर अनंत ने कहा कि उन्हें ऐसा कुछ होने की चिंता नहीं है, क्योंकि उनमें और उनके भाई-बहन में बहुत ज्यादा प्यार है. 'वो दोनों मुझसे बड़े हैं. मैं उनका हनुमान हूं, मेरे भाई मेरे लिए राम हैं और मेरी बहन मेरे लिए मां जैसी हैं. उन दोनों ने हमेशा मुझे प्रोटेक्ट किया है. हम लोग फेवीक्विक से जुड़े हुए हैं' अनंत ने हंसते हुए कहा. 

Advertisement

बचपन से 'आजतक' देख रहे हैं अनंत अंबानी 
इस बातचीत में जब अनंत अंबानी से पूछा गया कि क्या वो न्यूज देखते हैं, तो उन्होंने आजतक का नाम लिया. अनंत ने कहा, 'आपका 'आजतक' कौन नहीं देखता है. बहुत लोग आपकी न्यूज का इंतजार करते हैं कि आपको कब देख पाएंगे. बचपन में हमारे हिंदी टीचर बोलते थे कि क्लास से पहले एक घंटा आजतक देखकर आना. फिर हमें उसपर टिप्पणी देनी होती थी.'

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, इस साल जुलाई में शादी करने वाले हैं. इससे पहले दोनों के परिवार जामनगर में 3 दिन का एक शानदार प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन करने वाले हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स, स्पोर्ट्स पर्सनालिटी और बिजनेस लीडर इस सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement