Advertisement

काम पर वापस लौटीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सेट से शेयर की तस्वीर

अनन्या पांडे भी दूसरे सेलेब्स की तरह काम पर वापस लौट चुकी हैं. उन्होंने सेट से फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. अनन्या ने फोटो के जर‍िए यह भी बताया है कि सेट पर कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानी बरती जा रही है.

अनन्या पांडे अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों पर लगा ब्रेक अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. सेलेब्स वापस अपनी फिल्मों की शूट‍िंग के लिए घर से बाहर निकलने लगे हैं. कुछ सेलेब्स विदेश भी रवाना हो चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपने प्रोजेक्ट्स की शूट‍िंग के लिए तैयार हो गई हैं.

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूट‍िंग सेट से फोटो शेयर की. इसमें सेट पर लाइट्स, कैमरा और कैमरा स्टैंड देखे जा सकते हैं. इन सबके अलावा जो सबसे जरूरी बात वो ये कि सेट पर लोग एहतियात बरतते हुए पीपीई किट और मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. अनन्या ने सेट से फोटो शेयर कर इस बात की गारंटी दे दी है कि उनके प्रोजेक्ट की शूट‍िंग पूरी सावधानी के साथ की जा रही है.

Advertisement
शूट‍िंग सेट

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- 'वापस काम पर, सेफ्टी फर्स्ट'. उन्होंने एक और फोटो शेयर किया था जिसमें वे सूरज की धूप का लुत्फ उठाती नजर आईं. बता दें अनन्या सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहती हैं. आए दिन वे अपनी थ्रोबैक फोटोज या ब्यूटी थेरेपीज शेयर करती रहती हैं.

आने वाली है ये फिल्म

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट में फिल्म 'खाली पीली' है. इसमें वे ईशान खट्टर के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा अनन्या, साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ भी काम कर रही हैं. लॉकडाउन से पहले शूट‍िंग की फोटोज भी वायरल हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement