Advertisement

मिलिंद सोमन संग रिश्ते पर बोलीं पत्नी अंकिता, 'लोग उम्र के बारे में करते थे उल्टी-सीधी बातें'

अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने अपने बेबाक अंदाज में एक लंबी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के जरिए अंकिता ने बताया कि जब लोग उनके और मिलिंद के रिश्ते के बारे में बातें कर रहे थे तब उनपर क्या बीत रही थी.

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST

मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर अपनी फिटनेस और वर्कआउट रूटीन के लिए फेमस हैं. लेकिन दोनों के रिश्ते में सिर्फ इतना ही सबकुछ नहीं है. दोनों अपनी सोच को साफ-साफ कहने के लिए भी जाने जाते हैं. अंकिता ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में उन समय के बारे में बात की है जब लोगों को उनके और मिलिंद के रिश्ते और दोनों के बीच उम्र के फर्क के बारे में पता चला था. 

Advertisement

अंकिता कोंवर ने शेयर किया पोस्ट

अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने अपने बेबाक अंदाज में एक लंबी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के जरिए अंकिता ने बताया कि जब लोग उनके और मिलिंद के रिश्ते के बारे में बातें कर रहे थे तब उनपर क्या बीत रही थी. अंकिता लिखती हैं- थ्रोबैक उस समय का जब लोगों को लगता था कि मैं 16 साल की हूं (मैं असल में 18 साल की थी, मूड पर भी डिपेंड करता है) और उन्होंने मेरे और मेरे उस समय के बॉयफ्रेंड और आज पति के बारे में हर तरह की ऊट-पतंग और मनघड़न्त कहानी बनाई थी. 

कुछ लोगों ने ये तो तक कह दिया कि मैं 12 साल की रही होउंगी जब मेरी और उनकी (मिलिंद) मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में 'कहीं से सुना है' कि हम 4 सालों से साथ हैं. तो मैं ये बताना चाहती हूं कि लोग बातें बनाएंगे क्योंकि उनमें से ज्यादातर के पास कॉमन सेंस नहीं होता.

Advertisement

अंकिता ने आगे लिखा- कुछ लोगों के पास दूसरे के बारे में ऑनलाइन बुरा बोलने के अलावा कुछ नहीं होता, क्योंकि वो साफतौर पर बहादुर नहीं होते और अपने आप की इज्जत नहीं करते. उन्हें मदद की जरूरत है, दिमागी रूप से से, शारीरिक रूप से, आध्यात्मिक रूप से. लेकिन वो कभी भी इस मदद को नहीं लेते क्योंकि उनका एटीत्यूड या फिर जैसी लोगों के बीच वो रहते हैं वो उन्हें ऐसा करने नहीं देते.

अपने पोस्ट में अंकिता कोंवर ने ऐसे लोगों का सामना करने के टिप्स भी बताए. उन्होंने लिखा- तो अगर आप अगली बार अपने बारे में कुछ बुरा सुने या कोई नफरत भरा कमेंट देखें, तो ये समझें कि बोलने वाला आपके बारे में बुरा कहकर सिर्फ अपनी झूंझलाहट आपर निकाल रहा है. एक तरह से आप फिर भी उसकी मदद कर रहे हैं. लेकिन कृपया उसकी बात का जवाब देकर बहस शुरू ना करें क्योंकि यही तो वो चाहते है, अटेंशन. क्यूंकि इसी के वो भूखे हैं. वो वाही करेंगे जो वो करते आ रहे हैं.

अपने पोस्ट के अंत तक आते-आते उन्होंने बताया कि बातें बनाने वाले लोगों का सामना उन्होंने खुद कैसे किया. अंकिता ने लिखा- ऐसे लोगों को गंभीरता से मत लो और ऐसी नकारात्मकता से खुद को दूर रखो. ब्लॉक कर देना हमेशा एक अच्छा ऑप्शन होता है. और उम्मीद करें कि वो लोग ठीक हो जाएं. ओह वैसे पता है मैंने कैसे उन लोगों का सामना किया था? मैं हर बेकार न्यूज आर्टिकल और नफरत भरे कमेंट पर अपने पति के साथ हंसा करती थी. बता दें कि अंकिता और मिलिंद ने 2018 में शादी कर ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement