Advertisement

जैस्मिन से नाराज हुए Ankush Raja, दुखी मन से एक्ट्रेस बोलीं- सईयां आग बबूला हो गये

एक तरफ जहां अंकुश अपनी हीरोइन से कहते हैं कि तुम रोज अकेले घर सोना मैं सो लूंगा दरबज्जे पे. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन अंकुश से कहती हैं कि मेरे प्यारे सइया काहे आग बबूला हो गया. इसके बाद जिस तरह जैस्मिन अपने पार्टनर को मनाते हुए दिखती हैं. वो दिल पर असर करता दिखता है.

अंकुश, जैस्मिन अंकुश, जैस्मिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • अंकुश राजा का नया गाना
  • फैंस को पसंद आई अंकुश-जैस्मिन की केमिस्ट्री

अंकुश राजा (Ankush Raja) भोजपुरी सिनेमा के उन पॉपुलर स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कम समय में काफी शोहरत हासिल कर ली है. अपने टैलेंट के दम पर अंकुश राजा ना सिर्फ कई अवॉर्ड्स जीत चुके हैं, बल्कि लोगों के दिलों में खास जगह भी बना ली है. इसलिये आये दिन सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा होती रहती है. बाकी बातें तो रहेंगी, फिलहाल इनके नये गाने के बारे में बता देते हैं.

Advertisement

सईया आग बबूला हो गये’ गाना रिलीज
अंकुश राजा और प्रियंका सिंह अंतरा (Antra Singh Priyanka) का गाना 'सईयां आग बबूला हो गये' रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. इस गाने में अंकुश भोजपुरी एक्ट्रेस जैस्मिन संग रंग जमाते दिख रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में कपल की लव स्टोरी को काफी शानदार तरीके से फिल्माया गया है. कपल के बीच का खट्टा-मीठा प्यार और रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

बिकिनी पर नथ पहनकर Shweta Sharma ने बोल्डनेस में लगाया देसी तड़का, यूजर्स ने बताया 'फायर'

एक तरफ जहां अंकुश अपनी हीरोइन से कहते हैं कि तुम रोज अकेले घर सोना मैं सो लूंगा दरबज्जे पे. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन अंकुश से कहती हैं कि मेरे प्यारे सइया काहे आग बबूला हो गया. इसके बाद जिस तरह जैस्मिन अपने पार्टनर को मनाते हुए दिखती हैं. गाने का ये पार्ट सीधा दिल पर असर करता है. शायद यही वजह है कि इस गाने से लोग खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं. 

Advertisement

एक ही लड़की के प्यार में डूबे दिखे Ankush Raja, फूल देकर कहा- 'एगो फूल दूगो माली'

गाने के बोल से लेकर इसके म्यूजिक तक सब कुछ काफी अच्छा है.अंकुश राजा का नया म्यूजिक वीडियो रोमांस और नटखटपन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. गाने के लिरिक्स टंदन रघुवंशी ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. गाने के कोरियोग्राफर रौनत राउत ने की है. 26 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. ये तो बस शुरूआत है. आगे-आगे देखिये होता है क्या. वैसे एक बात बताओ गाना सुना या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement