
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'क्रैश कोर्स' में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी हैं. उत्तरप्रदेश की रहने वालीं अनुष्का को कई ओटीटी शोज में देखा जा चुका है. उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म 'थार' (Thar) में भी बढ़िया काम किया था. अब एक इंटरव्यू में अनुष्का कौशिक ने कास्टिंग काउच से जुड़े एक पुराने वाकये को याद किया है.
कास्टिंग काउच की बात पर हुई शर्मिंदगी
यह तब की बात है जब अनुष्का कौशिक ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अनुष्का बताती हैं कि वह और उनकी मां एक रिश्तेदार से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनकी मां ने रिश्तेदार को बताया कि कैसे अनुष्का एक्टिंग इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इसपर रिश्तेदार ने उन्हें कास्टिंग काउच के बारे में बात बोलनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद अनुष्का और उनकी मां दोनों ही शर्मिंदा हो गए थे.
अनुष्का कौशिक बताती हैं, 'उन अंकल ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री! लड़कियों की तो ये हालत होती है.' उन्होंने कहना शुरू कर दिया था कि कैसे इंडस्ट्री लड़कियों के लिए अच्छी नहीं है और उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की. मुझे आज भी अपनी मां के चेहरे के एक्सप्रेशन याद हैं. वह दुखी हो गई थीं. उन्होंने रिश्तेदार से यह भी कहा था कि उनकी बेटी ऐसा कुछ नहीं करेगी. वह सही में मुझे सपोर्ट करना चाहती थीं. लेकिन उनकी दुनिया अलग है.'
आज मां को है अनुष्का पर गर्व
उन्होंने आगे कहा, 'भले ही आज मेरी दुनिया बदल गई है. लेकिन वह आज भी वैसी ही दुनिया में रह रही हैं. मेरी मां ने लोगों को बताना बंद कर दिया है कि उनकी बेटी एक एक्ट्रेस है. वह शर्मिंदा हो जाती हैं. और उस वाकये ने मुझपर बड़ा असर किया था.'
अब जब अनुष्का कौशिक इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी हैं तो उनकी मां को उनपर गर्व है. उन्होंने इस बारे में बताया, 'जब लोग मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए आते हैं तो वह मुझसे ज्यादा उत्साहित और खुश हो जाती हैं. उन्हें फेम के यह पल पसंद हैं, वो इन्हें एन्जॉय करती हैं.'
कॉलेज में खुद को समझती थीं कम
अनुष्का कौशिक ने अपने बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि दूसरों से ज्यादा वह खुद को कमतर नजर से देखती थीं. अनुष्का कहती हैं, 'जब मैं कॉलेज में थी लोग ब्रांड्स के बारे में बात किया करते थे. मुझे इनके बारे में नहीं पता, ना ही मैंने उनके नाम सुने थे. उस समय पर लोगों ने मुझे परेशान किया हो या ना किया हो, लेकिन मैं खुदको दूसरों से कम ही समझती थी.'
अनुष्का आगे कहती हैं, 'लोग आपके बारे में क्या कहते हैं यह मायने नहीं रखता. आप अपने बारे में क्या सोचते हैं यह मायने रखता है. पहले मुझे बुरा लगता था कि मैं छोटे शहर से आई हूं. मुझे सोचती थी कि मुझे कुछ पता नहीं है.'
सहारनपुर की रहने वाली अनुष्का कौशिक ने वेब सीरीज 'महारानी', 'क्रैश कोर्स', 'घर वापसी' और 'बॉयज हॉस्टल' में काम किया हुआ है.