Advertisement

Sidhu Moose Wala की मौत से दुखी AP Dhillon, पोस्ट में शेयर किया पंजाबी सिंंगर्स की मुश्किल जिंदगी का कड़वा सच

सिद्धू मूसेवाला के मौत की खबर सुन एपी ढिल्लन का दिल टूट गया है. पहले पोस्ट में उन्होंने सिद्धू की फोटो शेयर कर हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया है. दूसरे पोस्ट में एपी ढिल्लन ने लंबी चौड़ी बात लिख बताया कि कैसे लोगों के सामने अब एक बड़ा सच कभी नहीं आएगा. एपी ढिल्लन किस बारे में बात कर रहे हैं चलिए जानते हैं.

 एपी ढिल्लन-सिद्धू  मूसेवाला एपी ढिल्लन-सिद्धू मूसेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • एपी ढिल्लन ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
  • सिद्धू मूसेवाला को किया याद
  • सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हुई हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर शोक जाहिर करने वालों में पंजाबी कनाडियन सिंगर एपी ढिल्लन भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया है. 

एपी ढिल्लन का पोस्ट वायरल
सिद्धू मूसेवाला के मौत की खबर सुन एपी ढिल्लन का दिल टूट गया है. उन्होंने इंस्टा पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की फोटो शेयर कर हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया है. दूसरे पोस्ट में एपी ढिल्लन ने लंबी चौड़ी बात लिखी है. उन्होंने लिखा- ज्यादातर लोगों को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने बतौर पंजाबी आर्टिस्ट पर्दे के पीछे क्या क्या झेला. लगातार होती जजमेंट, नफरत भरे कमेंट्स, हमारे जैसे लोगों के प्रति निगेटिव एनर्जी, जो बस वही करते हैं जिसे प्यार करते हैं. 

Advertisement

Who is Lawrence Bishnoi? सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे ने Salman Khan को मारने की रची थी साजिश, जेल में तैयार किया मास्टर प्लान, फिर...
 

''इन सबसे बढ़कर जैसे सिद्धू मूसेवाला उठे हैं मैं हमेशा उससे इंस्पायर हुआ हूं. उन्होंने इसे आसान दिखाया है. अपने साथ वे सच्चे रहे हैं. आज मैं उनके परिवार और अपने समाज के लिए दुआ करता हूं. हमें बेहतर करने की जरूरत है.'' सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी कंट्रोवर्सियल रही थी. उनके गानों और लिरिक्स पर खूब बवाल होता था. सिद्धू पर गानों के जरिए गन वायलेंस को प्रमोट करने के आरोप लगते थे. तमाम आलोचनाओं से इतर सिद्धू अपने फैंस के मोस्ट फेवरेट थे और पंजाब के हिट स्टार  थे.

Sidhu Moose Wala Shot dead: जिसे मेहनत का महल कहते थे सिद्धू मूसेवाला, मौत के बाद पसरा सन्नाटा

कौन हैं एपी ढिल्लन?
एपी ढिल्लन यानी अमृतपाल सिंह ढिल्लन भारत में जन्मे कनाडियन सिंगर, रैपर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. उनके गाने यूथ के बीच फेसम रहते हैं. साल 2021 में एपी ढिल्लन का मुंबई में कंसर्ट हुआ था जिसमें सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे पहुंचे थे. उनके गाने ब्राउन मुंडे और Majhail फैंस के बीच हिट रहे हैं. एपी ढिल्लन ने साल 2019 में सिंगल फेक और फरार से अपना करियर शुरू किया था. साल 2020 में आया उनका गाना डेडली सुपर डुपर हिट रहा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement