Advertisement

जादुई शक्तियां, 3 अलग दौर और एक लोककथा... बड़े पर्दे पर एक दिलचस्प कहानी का वादा करता है ARM का टीजर

मलयालम इंडस्ट्री से आ रही फिल्म ARM एक पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. 'मिन्नल मुरली' फेम टोविनो थॉमस इस फिल्म के हीरो हैं. इसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया और हिंदी टीजर को ऋतिक रोशन ने प्रेजेंट किया है. ARM मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. आइए बताते हैं कि इस टीजर में क्या कुछ खास है.

ARM टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) ARM टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

ऋतिक रोशन ने पैन इंडिया फिल्म ARM- Ajayante Randam Moshanam (अजयंते रंदम मोशनम) का हिंदी टीजर प्रेजेंट किया. टोविनो थॉमस, कृति शेट्टी और ऐश्वर्या राजेश स्टारर ARM, मलयालम इंडस्ट्री में बनी है. डायरेक्टर जतिन लाल इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. ARM के हीरो टोविनो थॉमस हैं और वो फिल्म में ट्रिपल रोल कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म '2018' दो हफ्ते पहले ही थिएटर्स में रिलीज हुई है और मलयालम सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 

Advertisement

ARM का टीजर जहां हिंदी में ऋतिक ने शेयर किया है, वहीं तमिल में आर्य, तेलुगू में नानी और कन्नड़ में इसे रक्षित शेट्टी ने प्रेजेंट किया. फिल्म के ऑरिजिनल मलयालम टीजर को साउथ के बड़े स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रेजेंट किया. ARM के मेकर्स पांचों भाषाओं में फिल्म के लिए सॉलिड माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वजह ये है कि ये मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है और इस फिल्म से मलयालम इंडस्ट्री को बहुत उम्मीदें हैं. ARM का टीजर देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि इस फिल्म में पैन इंडिया स्केल पर बड़ा धमाका करने का पूरा मसाला है. 

ARM के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तीन अलग-अलग दौर की कहानी और एक मिथक 
ARM की कहानी एक लोककथा की तरह है. कहानी में तीन अलग-अलग टाइम पीरियड हैं- 1900, 1950 और 1990. इन तीन अलग-अलग दौर में तीन हीरो हैं- मनियन, अजयन और कुंजिकेलु. फिल्म में तीनों किरदार टोविनो थॉमस निभा रहे हैं. ARM का जो पहला टीजर आया है वो मनियन के किरदार की कहानी है. 

Advertisement
ARM के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टीजर में एक बच्ची अपनी दादी से मनियन की कहानी सुनाने को कह रही है. लेकिन दादी कहती हैं- 'उसकी कहानी रात में सुनना ठीक नहीं है.' दादी की बातों से ये भी पता चलता है कि ये मनियन कोई शापित सा किरदार है. उसने 'ज्योति चिराग' नाम की कोई चीज चुराई है जो उस इलाके के लोगों के लिए एक बहुत पवित्र सी चीज है. ये 'ज्योति चिराग' कहानी का माइथोलॉजिकल या सुपरनैचुरल एलिमेंट है. 

ARM के टीजर से ये भी पता चलता है कि मनियन के अंदर कोई सुपरपावर टाइप शक्ति है, जो उसके मोशन को बहुत फास्ट बनाती है. वो बहुत तेज दौड़ता है और आग से शायद उसकी कोई दुश्मनी है. टीजर के एक सीन में वो गांववालों की भीड़ के बीच बहुत तेजी से भागता हुआ गुजरता है और सबकी मशालें बुझा देता है. 

ARM के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टीजर का एक्स-रे 
ARM के टीजर में सबसे दिलचस्प चीज है फिल्म की कहानी, जिसमें एक लोककथा सा फील है. इसीलिए टीजर कहानी सुनती बच्ची से स्टार्ट होता है. ये मनियन के किरदार की शक्ति, उसकी नेगेटिव इमेज और ज्योति चिराग के मिथक को सेट करता है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि ARM के तीन टीजर आने वाले हैं. अगले दो टीजर अजयन और कुंजिकेलु के किरदारों का बैकग्राउंड जनता को बताएंगे. इसके बाद फाइनल ट्रेलर रिलीज किया जाएगा जो कहानी का मेन कनफ्लिक्ट दिखाएगा. 

Advertisement
ARM के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मलयालम सिनेमा पिछले कुछ सालों में अपनी टेक्निकल ब्रिलियंस लगातार दिखाता रहा है. ARM के टीजर में नजर आ रहे स्पेशल इफेक्ट्स और और म्यूजिक बहुत शानदार माहौल बनाते हैं. लेकिन फिल्म में जो कलर्स यूज किए गए हैं वो इन दिनों साउथ की फिल्मों में खूब नजर आते हैं, इसलिए वहां कुछ अनोखा नहीं लगता. टीजर की एडिटिंग बहुत इम्प्रेसिव नहीं है और दो मिनट में ढेर सारे फ्रेम्स जल्दी से दिखा देने की कोशिश नजर आती है.

ARM के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

दादी की कहानी से किसी किरदार को बिल्ड अप देने की कोशिश पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता तो दर्शक और बेहतर रिलेट कर पाते. ARM के टीजर में सबसे कमाल की चीज टोविनो थॉमस का काम लगता है. उनके मूवमेंट, बॉडी लैंग्वेज और आंखों में वो बात है जो दर्शक का अटेंशन पकड़ के रखती है. यहां देखिए ARM का टीजर:

ARM 3डी में रिलीज होने वाली है और बड़ी स्क्रीन के लिए बनी शानदार फिल्म बताई जा रही है. बहुत जरूरी है कि मेकर्स फिल्म की कहानी को दर्शकों के बीच बेहतर तरीके से रखने पर फोकस करें, बजाय अपनी फिल्म की टेक्निकल ब्रिलियंस जमकर परोसने के. क्योंकि टीजर-ट्रेलर अधिकतर लोग मोबाइल डिवाइस पर देखते हैं और इसलिए उनका कहानी से कनेक्ट करना ज्यादा जरूरी है. टेक्निकल ब्रिलियंस तो थिएटर्स में बड़े पर्दे पर नजर आ ही जाएगी.

Advertisement

ARM का टीजर दमदार तो लग रहा है और अगले दो टीजर्स से माहौल और बेहतर हो सकता है. फिल्म की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है, लेकिन ये बड़े पर्दे पर देखने लायक दमदार कहानी लग रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement