Shah Rukh Khan Son Aryan Khan Drug Case Updates: मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कल गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की गई. इस पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने बताया कि वह चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. सोमवार को मुंबई के किला कोर्ट ने में आर्यन खान की पेशी हुई, जिसके बाद ड्रग्स केस में आर्यन खान को कोर्ट ने 3 और दिन की कस्टडी में रखने का आदेश दिया.
अरबाज मर्चेंट के पिता ने बयान दिया है कि उनका बेटा गलत नहीं है. उसके पास कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं. अरबाज, आर्यन का दोस्त है. दोनों ने क्रूज में कदम भी नहीं रखा था. उन्हें क्रूज में जाने से पहले ही पकड़ लिया गया था. अरबाज एक बिजनेसमैन और वकील का बेटा है. पूरे भारत में हमारा टिम्बर का बिजनेस है.
इनपुट - दिव्येश
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे, शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे हैं.
एनसीबी ने ड्रग्स केस में 10वीं गिरफ्तारी कर ली है. इस शख्स को एनसीबी के अधिकारियों ने जोगेश्वरी इलाके से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि शख्स एक सेलिब्रिटी सप्लायर है, जिसके पास से 5 लाख रुपये तक का एमडी बरामद किया गया है.
मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ अली देशमुख ने कहा कि मुनमुन क्रूज में सिर्फ इसलिए थीं क्योंकि उन्हें आमंत्रित किया गया था. वह मध्यप्रदेश के सागर जिले की लड़की हैं, जिन्हें कोरोना काल की वजह से काफी लम्बे समय बाद काम मिला था. इसी के चलते वह मुंबई आई थीं. देशमुख ने कहा है कि एनसीबी को मुनमुन के कमरे से जमीन पर ड्रग्स पड़े मिले थे और मुनमुन उस कमरे में 5 मिनट पहले ही गई थीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कमरे में दो लोग और मौजूद थे. तो फिर उन दो लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
इनपुट - विद्या
NCB ने एक ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है. क्रूज पार्टी में 25 लोगों को इस पेडलर ड्रग्स मुहैया करवाया था. इसकी गिरफ्तारी जल्द NCB दिखा सकती है. बताया जा रहा है कि इसके पास से MDMA पिल्स, MEPHADRONE जैसे ड्रग्स बरामद किया गए हैं. यह ड्रग्स का ऑर्डर डार्कनेट पर बिटक्वाइन के जरिये लेता था.
इनपुट - अरविंद ओझा
NCB ने श्रेयस नायर को भी गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्स मामले में ये 9वीं गिरफ्तारी है. NCB ने देर रात इस शख्स को अपनी हिरासत में लिया था. श्रेयश नायर, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का बहुत खास दोस्त बताया जा रहा है. श्रेयश का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल से चैट्स में सामने आया है. NCB सूत्रों के मुताबिक श्रेयश नायर भी इस रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वो नहीं जा पाया.
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला में एनसीबी ने 9वीं गिरफ्तारी की है. एनसीबी ने श्रेयस नायर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. श्रेयस के पास ड्रग्स भी बरामद हुए हैं. NCB ने आर्यन खान और अरबाज से पूछताछ में श्रेयस का नाम पता लगाया था.
आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रहने का फैसला सुनाया गया है. इस फैसले को सुनने के बाद मुनमुन रोने लगी हैं. वहीं आर्यन खान अपने वकील सतीश मानशिंदे से बात कर रहे हैं. अरबाज मर्चेंट के पिता असलम ने आर्यन खान से पूछा है कि क्या वह घर का बना खाना खाना चाहते हैं. आर्यन ने उन्हें ना कहकर शुक्रिया कहा. वहीं अरबाज कॉरिडोर में खाना खा रहे हैं.
आर्यन खान और अन्य दो लोगों को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहने का फैसला सुनाया है.
आर्यन खान की कोर्ट पेशी में मजिस्ट्रेट, एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच लंबी बहस जारी है. अब बताया जा रहा है कि सतीश मानशिंदे ने करारा जवाब एनसीबी को दिया है. मजिस्ट्रेट ने एनसीबी से आर्यन की कस्टडी को लेकर सवाल किया. एनसीबी का कहना है कि उन्हें आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत इसलिए है, क्योंकि वह पता लगाना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वह किन केबिन में रुके थे. इसपर सतीश मानशिंदे ने कहा - आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं है. वह शिप में क्यों गए थे इसमें एनसीबी का कोई काम नहीं. आर्यन चाहे तो पूरा शिप खरीद सकते हैं.'
आर्यन खान की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. सुनवाई में प्रॉसिक्यूशन ने कहा है कि आर्यन खान के फोन से ड्रग्स के बारे में और भी चैट्स मिली है. कुछ चैट 21 जुलाई की हैं तो कुछ पुरानी हैं. चैट्स इ अनजान लोगों से गांजे के बारे में बात हुई है. प्रॉसिक्यूशन ने मजिस्ट्रेट को यह चैट्स दिखाई भी हैं.
आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में पैसों की लेनदेन का खुलासा भी हुआ है. चैट में सामने आया है कि उन्होंने बैंक ट्रांजैक्शन के लिए कैश की मांग की है.
एनसीबी ने कहा- चैट्स में कई कोड नेम पाए गए हैं और उसका पता लगाने के लिए कस्टडी की जरूरत होगी. सबका सामना करना पड़ता है. एनसीबी ने आगे कहा- लिंक और नेक्सस को उजागर करने के लिए हिरासत की जरूरत है. ड्रग्स तस्करों के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट की जा रही है. इस मामले में अभी भी छापेमारी चल रही है.
आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की है. बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिकचर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है. फोटो में अधिकारी आर्यन का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आर्यन के चेहरे पर उदासी और मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
नई जानकारी में सामने आया है कि ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए सभी 8 आरोपी अलग-अलग ग्रुप में शिप पर पहुंचे थे. इसलिए उनके बाकी साथी जो ड्रग्स का सेवन कर रहे थे वह छापेमारी की सूचना मिलने के बाद मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में अभी लगातार छापेमारी की जा रही है और बड़ी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
( इनपुट तनसीम हैदर)
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे किला कोर्ट में मौजूद हैं. वहीं, दूसरी ओर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह एनसीबी की ओर से पेश हो रहे हैं और आरोपियों की हिरासत की मांग करेंगे. अब देखने वाली बात होगी फैसला किसके हक में होता है.
ड्रग्स केस मामले में कोर्ट में हलचल बढ़ने लगी है. आर्यन खान समेत अन्य लोग कोर्ट में लाया जा चुका है. अब फैसले पर सबकी नजर बनी हुई है.
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे की टीम कोर्ट पहुंच चुकी है. उनके भी कुछ देर में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. सतीश मानशिंदे के अलावा कुछ और डिफेंस लॉयर्स भी अन्य आरोपियों को मजिस्ट्रेट R M Nerlinkar के सामने पेश करने का इंतजार कर रहे हैं. स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर Advait Sethna, सभी आरोपी और जांच अधिकारी वीवी सिंह के अभी अदालत पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
दिल्ली के रहने वाले आरोपियों के घर एनसीबी की छापेमारी चल रही है. एनसीबी दिल्ली से जुड़े गिरफ्तार आरोपियों के घर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. एनसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद एनडीपीएस कानून में हर आरोपी के घर हाउस सर्च का भी प्रावधान है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई में स्थित मन्नत में एनसीबी सर्च ऑपरेशन करेगी या नहीं.
(इनपुट तनसीम हैदर)
ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान ने जेजे अस्पताल में आरटी-पीसीआर के लिए सैंपल दे दिया है.
(इनपुट पंकज उपाध्याय)
मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े एनसीबी ऑफिस से बाहर निकल गए हैं. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि वो कहां जा रहे हैं.
( इनपुट अरविंद ओझा)
पूछताछ में सामने आया है कि आर्यन सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर जैसे यूके, दुबई या बाकी अन्य देशों में भी ड्रग्स का सेवन कर चुके हैं. आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज को वो करीब 15 साल से जानते हैं और दोनों बहुत पुराने दोस्त हैं.
ड्रग्स मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी वाली शिप पर आज सोमवार की सुबह 6 बजे एक बार फिर से छापा मारा है. एनसीबी क्रू के लोगों से पूछताछ कर रही है.
एनसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रकिया के तहत NCB ने अपने लैंडलाइन फोन से करीब 2 मिनट आर्यन की उनके पिता शाहरुख खान से फोन पर बात करवाई है.
एनसीबी के साथ चल रही पूछताछ में आर्यन खान काफी इमोशनल हो रहे हैं और लगातार रोए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने आर्यन की उनके पिता शाहरुख खान से फोन पर बात कराई है.
बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद शाहरुख खान के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में शाहरुख को बॉलीवुड से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. एक्ट्रेस, फिल्ममेकर पूजा भट्ट शाहरुख खान के सपोर्ट में सामने आई हैं. पूजा भट्ट ने शाहरुख के सपोर्ट में ट्वीट करके उनकी हिम्मत भी बढ़ाई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- "मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख. इसलिए नहीं, क्योंकि आपको इसकी जरूरत है, बल्कि मैं होना चाहती हूं. यह भी गुजर जाएगा."
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लगातार पूछताछ चल रही है. ड्रग्स मामले में कई बड़ी बातें सामने आ रही हैं. अब नई जानकारी के मुताबिक, एनसीबी से पूछताछ में सामने आया है कि आर्यन खान करीब 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने वरिष्ठ वकील सतीश मानेशिंदे को अपने बेटे आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, जिन्हें रविवार को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था. हाई-प्रोफाइल वकील सतीश मानशिंदे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ अदालत के शाहरुख के बेटे का बचाव करेंगे. सतीश मानशिंदे कई टॉप बॉलीवुड सेलेब्स के वकील रह चुके हैं.
मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ड्रग्स मामले में आज तक से खास बातचीत में बताया- "हमने इस मामले के कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी उस क्रुज पर ड्रग्स कंजम्पशन और सप्लाई के लिए लाए गए थे. गिरफ्तार 8 लोगों में से 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जबकि अन्य 5 लोगों को आगे कोर्ट में पेश किया जाएगा. एनसीबी की अभी कार्यवाही जारी है. कई जगहों पर एक्शन अभी हो रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रेयश भी उसी क्रूज पर जाने वाला था पर किसी वजह से वो उस क्रूज पर नहीं जा पाया था. आर्यन और अरबाज ठीक तरह से नहीं बता रहे हैं की ये ड्रग्स उन्हें लाकर कौन देता था, अरबाज के मुताबिक़ उसे ड्रग्स गोवा का कोई पैडलर देता था. हालांकि, नाम का खुलासा नहीं हुआ है.
( इनपुट अरविंद ओझा)
एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. आरोपी को आज गिरफ्तार किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, एनसीबी उसे भी कोर्ट में पेश कर सकती है. इस संदिग्ध का नाम श्रेयश नायर बताया जा रहा है, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल चैट में श्रेयश का नाम सामने आया था.
आर्यन खान को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आर्यन ने ड्रग्स लेने की बात को भी स्वीकार किया है. उन्होंने बताया की वो शौकिया तौर पर ड्रग्स लेते हैं. हालांकि, आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए कहा कि आर्यन खान अपनी तरफ से क्रूज पार्टी में नहीं गए थे.
क्रूज शिप पर हुई ड्रग्स पार्टी को लेकर मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े आज तक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा- उनका मामला इन्वेस्टिगेशन में है. ऐसे में पूरा मामला सबजुडिश है. कई पहलू खंगालने जाने अभी बाकी हैं. इन्वेस्टिगेशन में कई चीजों पर काम किया जा रहा है. ड्रग्स पैडलर को पकड़ने की कोशिश जारी है. एनसीबी अभी कार्यवाही कर रही है.