Advertisement

असम की सिंगर विटाली दास का कोरोना से निधन, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा ने जताया शोक

16 अप्रैल को विटाली दास को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में हालत खराब होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. 42 साल की विटाली दास ने असम की भाषा में तकरीबन 5000 गाने गाए थे.

विटाली दास विटाली दास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

असम की पॉपुलर सिंगर रहीं विटाली दास का निधन बधुवार, 21 अप्रैल को निधन हो गया है. वह कोरोना से पीड़ित होने के बाद कालापहाड़ कोविड अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, विटाली दास, 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने गुवाहटी के लाटसिल प्लेग्राउंड में हुई बिहू फंक्शन में परफॉर्म किया था, जिसके बाद उन्हें कोरोना हुआ. 

Advertisement

16 अप्रैल को विटाली दास को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में हालत खराब होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. 42 साल की विटाली दास ने असम की भाषा में तकरीबन 5000 गाने गाए थे. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विटाली दास के जाने पर शोक जताया है. असम की म्यूजिक इंडस्ट्री में भी विटाली दास के जाने से शोक की लहर दौड़ गई है. 

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस की वजह से आतंक मचा हुआ है. कोरोना की सेकंड वेव ने भारत को बुरा झटका दिया है. आम जनता के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स और अन्य लोग भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में नील नितिन मुकेश का परिवार, अर्जुन रामपाल, मनीष मल्होत्रा और सुमीत व्यास संग अन्य ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात का ऐलान किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement