Advertisement

बिग बॉस ओटीटी पर एक्स गर्लफ्रेंड के आने से टेंशन में अविनाश सचदेव? दिया ये जवाब...

अविनाश सचदेव बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 18 साल के करियर में पहली बार रियलिटी शो करने जा रहे अविनाश ने बताया कि गेम के लिए उनकी स्ट्रेटेजी क्या है. उनकी एक्स पलक पुरसवानी भी शो पर आ रही हैं. अविनाश ने इस बारे में भी बात की कि पलक के आने से वो कैसे डील करेंगे.

अविनाश सचदेव अविनाश सचदेव
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

अविनाश सचदेव बिग बॉस ओटीटी 2 के जरिए अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. अविनाश के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी भी इस शो का हिस्सा हैं. पलक से अविनाश की सगाई भी हो चुकी थी और किन्हीं कारणों से टूट गई थी. अविनाश हमसे शो की प्लानिंग और पलक की मौजूदगी पर दिल खोलकर बातचीत की. 

Advertisement

बिग बॉस हाउस में अपनी तैयारी पर अविनाश कहते हैं, 'मैंने अपने 18 साल के करियर में ऐसा कोई रिएलिटी शो किया नहीं है. हां, इससे पहले मैं नच बलिए में जरूर नजर आया था, लेकिन उसका मिजाज बिलकुल भी अलग था. मुझे इस शो के लिए खुद को तैयार करने में बहुत वक्त लगा है. हालांकि मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है कि मैं कैसी गेम खेलने वाला हूं. हां, बस इतना यकीन है कि मैं इस शो में दिल से खेलने पर यकीन रखूंगा.' 

अविनाश को नहीं बिग बॉस से इमेज बिगड़ने का डर 

अविनाश की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. ऐसे में बिग बॉस में असल रूप देखकर कहीं फैन फॉलोइंग पर कोई निगेटिव असर न पड़ जाए. इसपर अविनाश कहते हैं, बेशक, इस बात का डर तो है. मैं मानता हूं कि ऐसे रिएलिटी शोज में आपकी इमेज बन सकती है या बिलकुल बिगड़ भी सकती है. इसमें आपकी पर्सनल लाइफ और शो की लाइफ के बीच ज्यादा गैप नहीं रह पाता है. आप भी किन चीजों पर कैसे रिएक्ट करने वाले हैं, और वो किस तरह से कैमरे पर कैप्चर होनी है, इसका कोई अंदाजा है ही नहीं. हालांकि निजी जिंदगी की बात करूं, तो मेरी लाइफ में बहुत अप्स एंड डाउन रहे हैं और मैंने उन सिचुएशन को खूबसूरती से हैंडल भी किया है. मेरे पैरेंट्स को भी मुझपर गर्व है. उनका सपोर्ट हमेशा रहा है और यही सपोर्ट मुझे घर के अंदर भी काम आने वाली है. वैसे इमेज ब्रेक होने वाली बात ही नहीं है. मैंने जो कुछ भी किया है, वो गूगल पर अवेलेबल है. मेरे फैंस को मेरे बारे में अच्छे से पता है. बस यहां मैं रियल बनकर ही खेलने वाला हूं, बाकि जो होगा, देख लेंगे.' 

Advertisement


अविनाश आगे कहते हैं, 'उल्टा मुझे तो यह लगता है कि लोगों को यह पता चल पाएगा कि असल जिंदगी में मैं कैसा हूं, जिसका फायदा मिलेगा. दरअसल मेरे साथ जो भी कंट्रोवर्सी रही है, मैंने कभी उस पर बात की ही नहीं है. लोगों को मेरा साइड पता है ही नहीं, हो सकता है कि उन्हें मुझे देखकर मुझे पर्सनल लेवल पर जानकर ज्यादा क्लैरिटी मिलेगी.'

अविनाश यहां अपने पास्ट से मुखातिब होने जा रहे हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी इस शो का हिस्सा हैं. इस पर अविनाश कहते हैं, 'मेरे बारे में कई बातें हुई हैं. मुझे बहुत बुरा भला भी कहा गया है लेकिन मैंने कभी सामने आकर कुछ नहीं कहा है. मैंने कभी किसी के बारे में गलत नहीं कहा है. मैं मूव ऑन कर चुका हूं. देखिए, मैं मानता हूं कि जब भी ब्रेकअप होता है, तो मैं उसके बाद मूव ऑन करने पर यकीन नहीं करता हूं. दरअसल मैं मूव ऑन कर चुका हूं, तब ही ब्रेकअप करता हूं. मेरे लिए वो पास्ट का हिस्सा है. मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है. देखो मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ था, वो सच लोगों को पता है. बस एक्साइटमेंट यह है कि लोगों को मेरे साइड का सच जानने को मिलेगा.' 

Advertisement

अविनाश को पसंद आया था सिद्धार्थ शुक्ला का बिग बॉस गेम 

बिग बॉस में किसके काम को अविनाश ने फॉलो किया है? इस पर वे कहते हैं, 'मैंने बिग बॉस के सारे सीजन नहीं देखे हैं. पिछले कुछ सालों में सीजन देखना शुरू किया है. मैं तो अभी कुछ दिन पहले देख रहा था ताकि इसके फॉर्मेट को समझ सकूं. मुझे इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और राहुल वैद्य का गेम अच्छा लगा था. हालांकि मैं यहां किसी को फॉलो नहीं करना चाहता हूं. मैं अविनाश हूं और वही बनकर इस रिएलिटी शो का हिस्सा रहूंगा.'

बिग बॉस में अगर प्यार मिलता है, तो क्या अविनाश उसके लिए तैयार हैं? अविनाश जवाब में कहते हैं, 'मैं 15 साल में तीन रिश्तों में रहा हूं. उतना तो बनता है. मैंने प्यार के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं किए हैं. उल्टा इन तीन रिश्तों से तो मैंने सीखा है. मैं अब बच्चा नहीं रहा, मैं एक परिपक्व लड़का हूं, जो एक मैच्योर लड़की की तलाश में हूं. जो मुझे समझ सके. मैं प्यार के लिए हमेशा तैयार हूं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement