
हिंदी फिल्म फैन्स के लिए ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' देखना किसी अद्भुत एक्सपीरियंस से कम नहीं था. किसी दूसरी दुनिया से आए, बहुत अजीब देखने वाले एलियन जादू की मासूमियत और शक्तियों का जादू आज भी लोगों को महसूस होता है. 'कोई मिल गया' के क्लाइमेक्स में जादू को परेशान देखकर लोग इमोशनल होने लगते थे.
अब एक बार फिर से स्क्रीन पर एक एलियन आ रहा है. इस बार फिल्म तमिल फिल्म इंडस्ट्री से आ रही है और इसका नाम है 'अयलान'. तमिल के अयलान शब्द का मतलब होता है- एलियन. फिल्म में तमिल स्टार शिवा कार्तिकेयन लीड रोल में हैं और पोस्टर में उनके साथ है उनका प्यारा दोस्त एलियन.
'अयलान' एक पैन इंडिया फिल्म है और कई भाषाओं में डबिंग के साथ रिलीज होगी. दिवाली 2023 के लिए फिल्म की रिलीज अनाउंस करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हमें एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ से कॉन्टैक्ट कर लिया है! और बाहरी अन्तरिक्ष से से हमारे यहां एक मेहमान आया है. इसके पहुंचने का एक्सपेक्टेड टाइम है: दिवाली 2023.'
'कोई मिल गया' से ठीक उलट 'अयलान' की कहानी
'कोई मिल गया'' की कहानी में एलियन शिप धरती पर आता है. एलियंस का एक साथी यहां छूट जाता है और अपनी शक्तियों से एक स्पेशल चाइल्ड, रोहित यानी ऋतिक रोशन की जिंदगी बदल देता है. इस एलियन 'जादू' के कारनामे यहां धरती पर खलबली मचाने लगते हैं और फाइनली उसके साथी उसे ले जाते हैं.
'अयलान' में मामला इससे ठीक उल्टा नजर आता है. एलियन धरती पर तो आता है, लेकिन जल्दी ही वापस भी चला जाता है. उसकी वापसी के बाद, धरती के उसके अनुभव, उसके अपने प्लेनेट पर खलबली मचाने लगते हैं. 'अयलान' से जो भी प्रमोशनल मैटेरियल अबतक सामने आया है और फिल्म के एक गाने में दिखे विजुअल्स से ऐसा लगता है कि शायद ये एलियन अपने इंसानी दोस्त (शिवा कार्तिकेयन) को भी अपने साथ ले जाने वाला है.
जहां हिंदी ऑडियंस के लिए 'कोई मिल गया' बड़े पर्दे पर एलियंस से मिलने का पहला बड़ा मौका थी. वहीं तमिल सिनेमा का एलियंस से रिश्ता बहुत पुराना है. ऐसे में 'अयलान' के लिए एक्साइटेड होने की कई बड़ी वजहें हैं. आइए बताते हैं...
साइंस फिक्शन और तमिल सिनेमा
हिंदी सिनेमा में अगर 'कोई मिल गया' और इसी से निकली 'कृष' फ्रैंचाइजी को छोड़ दें, तो साइंस फिक्शन के मामले में अच्छी फिल्में बहुत कम बनी हैं. 1987 में आई 'मिस्टर इंडिया' जहां रियल लाइफ में साइंस के दखल से उपजे ड्रामा का परफेक्ट और कामयाब उदाहरण है. वहीं 2014 में आई 'पीके' में स्पेस से आए एलियन का, इंसानों को समझने का स्ट्रगल भी दिलचस्प था. लेकिन 'पीके' में साइंस का दखल पर ओपनिंग और क्लोजिंग सीक्वेंस तक ही ज्यादा लिमिटेड था. 'रा वन' में शाहरुख का रोबोट अवतार स्क्रीन पर दिख तो अद्भुत रहा था, मगर फिल्म जनता को बहुत पसंद नहीं आई. इनके अलावा हिंदी में टाइम ट्रेवल की थीम पर बनी 'एक्शन रिप्ले' 'आ देखें जरा' और फ्यूचर वर्ल्ड पर बनी 'लव स्टोरी 2050' जैसे फेल साइंस फिक्शन एक्सपेरिमेंट की भरमार है.
इसके उलट, 'एन्थिरन' (हिंदी में 'रोबोट') जैसी फिल्में बना चुके तमिल सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में बहुत दिलचस्प साइंस फिक्शन आईडिया पर काम किया है. जहां 2022 में आईं Oke Oka Jeevitham और 'कणम' टाइम ट्रेवल पर बेस्ड थी, वहीं इससे एक साल पहले आई 'मानाडू' टाइम लूप के कॉन्सेप्ट पर. 2017 में 'मायावान' एक इंसान की मेमोरी, दूसरे में ट्रांसफर करने का कॉन्सेप्ट दिखा रही थी और 2016 की फिल्म '24' में सूर्या को टाइम ट्रेवल वाली कहानी में खूब पसंद किया गया था.
ये सभी फिल्में अच्छे रिव्यू और खूब तारीफ़ पाने वाली फिल्में हैं. जबकि थोड़ी कम पॉपुलर, कम सक्सेसफुल होने के बावजूद 2022 की 'कैप्टन' में मॉन्स्टर और 2018 की 'टिक टिक टिक' में एक टीम का स्पेस में जाकर उल्कापिंड हैंडल करना भी दिलचस्प कॉन्सेप्ट थे.
इंडिया में तमिल सिनेमा ने पहली बार दिखाए एलियन
तमिल सिनेमा का साइंस फिक्शन से ये प्यार और इस जॉनर में उनकी कामयाबी नई नहीं है. जहां 1967 में हिंदी फिल्म 'वहां के लोग' में मंगल ग्रह के लोग अमीरों के हीरे चुराने आए थे. वहीं इससे 3 साल पहले तमिल फिल्म 'कलाई अरसी' (Kalai Arasi) में भी दूसरे ग्रह के लोग धरती पर कुछ चुराने के इरादे से आए थे और वो चीज हीरे-जवाहरात से कहीं ज्यादा स्पेशल थी. इस फिल्म में एलियंस धरती से एक लड़की को किडनैप कर ले जाते हैं. लेकिन उनका राजा लड़की को सुरक्षित वापस भेजने का वादा करता है एक शर्त के साथ- वो एलियंस को डांस और म्यूजिक सिखा दे!
साइंस फिक्शन में तमिल सिनेमा की ब्रिलियंस इस बात का भरोसा दिलाती है कि 'अयलान' में भी आईडिया के लेवल पर कुछ मजेदार देखने को मिलेगा. इस बात की गारंटी एक और फैक्ट से मिलती है कि मेकर्स ने 'अयलान' को टेक्निकली मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
एक अनोखा कैमरा और मास्टर सिनेमेटोग्राफर
शिवा कार्तिकेयन की 'अयलान', डायरेक्टर आर. रविकुमार की दूसरी ही फिल्म है. लेकिन उनकी डेब्यू तमिल फिल्म 'Indru Netru Naalai' (2015) भी एक साइंस फिक्शन फिल्म थी, जिसे बेहतरीन रिव्यू मिले थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब थी और 50 दिन से ज्यादा थिएटर्स में चली थी. हालांकि इसके मुकाबले 'अयलान' में VFX का काम बहुत ज्यादा है.
'अयलान' की अनाउंसमेंट 2016 में हुई थी. रविकुमार ने एक साल का समय सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट को स्पेशल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स के हिसाब से तैयार करने में लगाया. विजुअल इफेक्ट्स वाली किसी भी फिल्म में सिनेमेटोग्राफी का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. 'अयलान' की सिनेमेटोग्राफी के लिए टीम ने नीरव शाह को साथ लिया है. नीरव को हिंदी की 'धूम 2' और तमिल की 'सुपर डीलक्स' 'बिल्ला' और 'काव्या थलाइवन' (Kaaviya Thalaivan) के लिए अवार्ड्स मिल चुके हैं.
'अयलान' पहली इंडियन फिल्म है जिसमें डिजिटल सिनेमेटोग्राफी के लिए सबसे बेस्ट कैमरों में से एक Alexa LF पर शूट किया गया है. इस एलेक्सा कैमरे पर शूट हुई फिल्मों ने 'बेस्ट सिनेमेटोग्राफी' के लिए 10 ऑस्कर अवार्ड जीते हैं. इसमें से 5 तो 2011 से 2015 तक लगातार आए थे. इस कैमरे पर शूट हुई फिल्मों में 'लाइफ ऑफ पाई' 'ब्लेड रनर 2049' '1917' और 'ड्यून' जैसी फिल्में शामिल हैं.
'बाहुबली' से भी ज्यादा VFX शॉट्स, 'अवतार' के टेक्नीशियन
शिवा कार्तिकेयन का एलियन एडवेंचर इस मामले में भी अलग है कि इसमें किसी व्यक्ति को कॉस्टयूम पहना कर एलियन नहीं बनाया गया है. 'अयलान' में स्क्रीन पर नजर आ रहा एलियन पूरी तरह VFX से क्रिएट किया गया है. 2018 से शूट हो रही 'अयलान' में VFX के 4500 से ज्यादा शॉट्स हैं. रिपोर्ट्स में बताती हैं कि 'अयलान' में नजर आने वाले VFX शॉट्स 'बाहुबली' और 'ब्रह्मास्त्र' से भी ज्यादा हैं. तब इसे इंडियन सिनेमा में किसी भी फिल्म में इस्तेमाल हुए सबसे ज्यादा VFX शॉट्स बताया गया था.
हालांकि अब ऑफिशियली सबसे ज्यादा VFX शॉट्स, करीब 8000 से ज्यादा, प्रभास की 'आदिपुरुष' में होने वाले हैं. लेकिन 'आदिपुरुष', 'अयलान' के दो साल बाद अनाउंस हुई थी. फिल्म के ग्राफिक्स और विजुअल्स के लिए 'अयलान' के मेकर्स ने टीम में कई बड़े हॉलीवुड टेक्नीशियन्स को शामिल किया है, जिनमें से कई हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' पर काम कर चुके हैं.
ए आर रहमान का म्यूजिक
ऑस्कर विनर ए आर रहमान का साउंड अपने आप में एक अलग संसार रचता है. और उनकी खूबी ये है कि ये संसार फिल्म में स्क्रीन पर दिख रही कहानी के संसार को और अद्भुत बनाता है. रहमान टेक्नो-संगीत के भी उस्ताद हैं, ये बात वो 'रोबोट' के जमाने से दिखाते आ रहे हैं. 'अयलान' में जहां स्क्रीन पर शानदार विजुअल्स होंगे, वहीं थिएटर्स में रहमान का शानदार संगीत भी कहानी को रिच बनाएगा.
'अयलान' के बारे में सामने आईं सारी जानकारी फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है. फिल्म के स्टार शिवा कार्तिकेयन, तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में लाइन से एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दी हैं. ये उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म होगी. सिर्फ VFX पर ही 40 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च चुकी इस फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए दिवाली तक इंतजार करना बहुत मुश्किल है.