Advertisement

Film wrap: बेयर ग्रिल्स का बदला लुक, टूट गया 12 साल छोटी सबा संग ऋतिक का रिश्ता?

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. डिस्कवरी पर आने वाले 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के पॉपुलर होस्ट बेयर ग्रिल्स पहले से काफी बदल गए हैं. 12 साल छोटी सबा आजाद का ऋतिक रोशन से ब्रेकअप हो चुका है. जूही चावला ने अमीरी में शाहरुख को पछाड़ दिया है.

बेयर ग्रिल्स बेयर ग्रिल्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. डिस्कवरी पर आने वाले 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के पॉपुलर होस्ट बेयर ग्रिल्स पहले से काफी बदल गए हैं. 12 साल छोटी सबा आजाद का ऋतिक रोशन से ब्रेकअप हो चुका है. जूही चावला ने अमीरी में शाहरुख को पछाड़ दिया है. 

रणदीप हुड्डा की पत्नी के बढ़े वजन का उड़ा मजाक, बोलीं- औरत ही औरत की दुश्मन
रणदीप हुड्डा की पत्नी और एक्ट्रेस लिन लैशराम लगातार बॉडीशेम का शिकार होती हैं. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है. 

Advertisement

सांप-बिच्छू खाने वाले बेयर ग्रिल्स का बदल गया लुक, देख फैंस बोले- बूढ़ा हो गया हीरो
डिस्कवरी पर आने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड शो बहुत फेमस है उतने ही पॉपुलर हैं इसके होस्ट बेयर ग्रिल्स, जो अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

7300 करोड़ है शाहरुख खान की नेटवर्थ, टॉप ल‍िस्ट में अमिताभ-जूही, सलमान गायब
शाहरुख खान वर्ल्ड के मोस्ट फेवरेट एक्टर हैं ही लेकिन अब सबसे अमीर एक्टर में भी गिने जाते हैं, ये साबित हो गया. इस लिस्ट में उनका डेब्यू हुआ है.

टूट गया 12 साल छोटी सबा संग ऋतिक का रिश्ता? गर्लफ्रेंड का करियर बना वजह!
सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. पिछले दो सालों में ऋतिक और सबा फैन्स के फेवरेट बन चुके हैं.

Advertisement

फेमस एक्टर को हुई स्किन की ये बीमारी, पर नहीं छिपाया दर्द, बोला- बड़ी बात नहीं...
कुछ ही सालों में विजय वर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गए हैं. वो अपने किरदारों से लोगों की रुह में उतरना बखूबी जानते हैं.

फिल्मों से दूर जूही चावला, अमीरी में ऋतिक-अमिताभ को छोड़ा पीछे, जानें कैसे?
हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 सामने आ गई है और इसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है. लिस्ट के मुताबिक, किंग खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement