Advertisement

एकता कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, बिहार कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

फिल्म-सीरियल निर्माता एकता कपूर और उनकी मां की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ट्रिपल एक्स वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों की छवि खराब करने के आरोप में बेगूसराय की जिला कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. इससे पहले कोर्ट ने दोनों को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब तलब किया था.

एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

टीवी क्वीन और फिल्मों की निर्माता-निर्देशक एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बिहार के बेगूसराय में जिला कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट XXX वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों की आपत्तिजनक तस्वीर पेश करने के मामले में जारी किया है.

Advertisement

बता दें कि इस मामले में एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ बेगूसराय में केस दर्ज किया गया था. इस वारंट को बेगूसराय के न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार की कोर्ट ने जारी किया है.

ट्रिपल एक्स वेबसीरीज के सीजन 2 में सैनिकों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे. इसके बाद 6 जून 2020 को पूर्व सैनिक शंभू कुमार की तरफ से सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल कराया गया था.

इसमें पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया था कि एकता कपूर की वेब सीरीज के जरिए सैनिकों की पत्नियों की खराब छवि बनाई जा रही है. उनका आरोप था कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब सैनिक ड्यूटी पर रहते हैं तो घर में उनकी पत्नी अन्य मर्दों के साथ संबंध बनाती हैं.

गौरतलब है कि इस मामले में फरवरी 2021 में एकता कपूर और उनकी मां को कोर्ट की ओर से नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए कहा गया था. उस नोटिस को एकता कपूर के ऑफिस ने रिसीव भी किया था.

Advertisement

इस केस में पूर्व सैनिक के वकील ने कहा कि कोर्ट में परिवाद दाखिल कर वेब सीरीज के उस सीन पर आपत्ति जताई गई थी. अब इस मामले में कोर्ट ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब इससे एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement