Advertisement

'वो शो ही ऐसा है...', जब भारती सिंह ने किया था समय रैना के 'अश्लील जोक्स' का बचाव

कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है. 

समय रैना, भारती सिंह समय रैना, भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ फिलहाल एक पूरा हुजूम उमड़ा हुआ है, जो उनकी कॉमेडी की निंदा कर रहा है. अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित कंटेंट को लेकर वो जनता के निशाने पर आ चुके हैं. हालांकि उर्फी जावेद और राखी सावंत समेत कई सेलेब्स हैं जो उनका बचाव भी कर रहे हैं. 

कॉमेडियन भारती सिंह, जो उनके शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार समय का सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना को टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है. 

Advertisement

समय के सपोर्ट में भारती

भारती बोली थीं- वो शो ही ऐसा है, लेकिन जरूरी नहीं है कि आप शो में जाकर वही बोलो जो शो की जरूरत है. आपकी मर्जी, बोलो या न बोलो. समय थोड़ी कहता है, अरे मुंह खोलो. समय बहुत अच्छा लड़का है और टैलेंटेड भी है. जेन-जी की पसंद है वो. खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे. इतना अच्छा है. 

आगे समय की गाली-गलौज वाली भाषा के बारे में बात करते हुए भारती ने कहा था- अगर उसकी लैंग्वेज, जो वो इस्तेमाल करता है वो पसंद नहीं है, तो मिलियन्स लोग हैं जो उसे देखते हैं. और उसमें हम ही हैं, जो समय रैना का वीडियो लगाते हैं और देखते हैं. 

हालांकि एक इंटरव्यू में भारती ने माना था कि उस शो पर इतने भद्दे जोक्स मारे जाते हैं कि वो शर्मिंदा हो गई थीं. जहां भारती चुप बैठी थीं, वहीं उनके पति हर्ष ने खूब बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था. हर्ष का वो रूप देख वो भी हैरान रह गई थीं.

Advertisement

रणवीर ने मांगी थी माफी

बता दें, समय रैना का शो कानूनी पचड़े में तब फंसा जब एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर जोक क्रैक किया. बवाल मचने के बाद इस वीडियो को यूट्यूब पर से हटा दिया गया है. वहीं साइबर सेल ने शो से जुड़े 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा, 'वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं. मेरा कमेंट अनुचित था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement