Advertisement

हाथ में मुर्गी पकड़कर रोमांस कर रहे खेसारी, यूजर्स बोले- उसे छोड़ो, मर जाएगी

भोजपुरी सिनेमा का अपना अलग ही चार्म है. बॉलीवुड में जो अतरंगी है, भोजपुरी में वो हिट है. वहीं सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग के भी क्या कहने! लेकिन इस बार एक्टर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. कुछ लोग तो उन्हें प्रेज कर रहे हैं, लेकिन वहीं कई लोग PETA तक को बुलाने की बात कह रहे हैं. 

खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का अलग ही चार्म है. एक्टर कुछ भी करें, चाहे सिंगिंग हो, या एक्टिंग या कोई रील वीडियो ही, फैंस के बीच वो जबरदस्त हिट होता है. खेसारी का ऐसा ही एक वीडियो भी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में एक्टर पूनम दुबे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. लेकिन इधर एक ट्विस्ट भी है, उनके हाथ में ऐसा कुछ है, जिसे देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.  

Advertisement

खेसारी-पूनम का रोमांस और मुर्गी
भोजपुरी सिनेमा का अपना अलग ही चार्म है. बॉलीवुड में जो अतरंगी है, भोजपुरी में वो हिट है. वहीं सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग के भी क्या कहने! उन्हें स्क्रीन पर देख लोग पगलाए से हो जाते हैं. लेकिन इस बार एक्टर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. कुछ लोग तो उन्हें प्रेज कर रहे हैं, लेकिन वहीं कई लोग PETA तक को बुलाने की बात कह रहे हैं. 

दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने खेसारी के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. जहां खेसारी और पूनम अपनी ही फिल्म के गाने 'दढ़िया बढ़िया लागेला' गाने पर रोमांटिक होते दिख रहे हैं. पूनम खेसारी के साथ बांहों में बांहे डाले... कंधे पर हाथ रखे डांस कर रही हैं, वहीं खेसारी के हाथ में एक मुर्गी लटकी हुई है. दोनों बेहद कातिलाना एक्सप्रेशन के साथ परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन खेसारी के हाथ में लटकी मुर्गी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं हंसने पर मजबूर भी कर रही है.

Advertisement

 

PETA वाले करेंगे केस

यूजर्स कमेंट कर इस बात का मजाक बना रहे हैं, तो वहीं कई लोग जानवरों के संरक्षण में काम करने वाली संस्था को बुलाने की बात कह रहे हैं. कई लोग PETA में कम्प्लेंट करने को भी कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुर्गा को प्रताड़ित कर रहे हो, कम्प्लेंट हो जाएगी और केस हो जाएगा. वहीं एक और यूजर ने लिखा- इस वीडियो पर दंड भी हो सकता है. पेटा वालों को पता चला तो...जानवरों को प्रताड़ित करने पर सीधा केस हो जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई उस मुर्गे को छोड़ दो, तुम कसाई हो या एक्टर. वो जिंदा भी है या मर गया. 

हालांक कई लोग पूनम और खेसारी की जोड़ी को भी बेहद पसंद कर रहे हैं. कई लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि आप दोनों हिट हो. अब खेसारी को उनके टाइप की सही हिरोइन मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement