Advertisement

Happy Birthday Nirahua: आम्रपाली से अफेयर, एयर होस्टेस से बदतमीजी, कॉन्ट्रोवर्सी किंग हैं निरहुआ

निरहुआ बिग बॉस के सीजन 6 का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि एक्टर का बिग बॉस का सफर ज्यादा लंबा नहीं चला था, लेकिन शो के एक और कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी से जबरदस्त तरीके से भिड़ गए थे. घर के अंदर इन दोनों की तगड़ी बहस देखने को मिली थी, जिसके बाद एक्टर ने इमाम को जान से मारने की धमकी दे डाली थी.

आम्रपाली दुबे, निरहुआ आम्रपाली दुबे, निरहुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

भोजपुरी सिनेमा का सबसे फेमस चेहरा निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. निरहुआ अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए भी चर्चा बटोरते हैं. 2 फरवरी को निरहुआ अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, फिल्मों के अलावा जब निरहुआ विवादों में रहे.

आम्रपाली से अफेयर
वैसे तो निरहुआ शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली से उनकी इतनी गहरी दोस्ती है कि अक्सर ही लोगों को शक होता है. आम्रपाली को निरहुआ कितने पसंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, शादी करने के लिए एक्ट्रेस निरहुआ को परफेक्ट मानती हैं. आम्रपाली हमेशा कहती हैं कि वो ऐसे ही किसी शख्स संग शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं जो निरहुआ की तरह हो. आम्रपाली ने आज तक शादी नहीं की है. 

Advertisement

एयर होस्टेस से की बदतमीजी
ये मामला साल 2017 का है. लंदन में भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया गया था. इस दौरान खबरें आई कि, निरहुआ ने फ्लाइट में एक एयर होस्टेस से नशे की हालत में बदतमीजी की. बताया गया कि इस मामले को साथ ट्रैवल करने वाले उनके साथियों ने वहीं पर सुलझा लिया. वरना निरहुआ बड़ी मुश्किल में फंस सकते थे. निरहुआ ने उस वक्त महिला से माफी मांगी थी जिसके बाद उनकी कंप्लेंट पुलिस में नहीं की गई थी. 

जान से मारने की दी धमकी
निरहुआ बिग बॉस के सीजन 6 का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि एक्टर का बिग बॉस का सफर ज्यादा लंबा नहीं चला था, लेकिन शो के एक और कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी से जबरदस्त तरीके से भिड़ गए थे. घर के अंदर इन दोनों की तगड़ी बहस देखने को मिली थी. लड़ाई-झगड़े के दौरान निरहुआ ने उन्हें चैलेंज कर दिया था कि अगर उन्होंने अपना मुंह बंद नहीं किया तो वे उन्हें जान से मार देंगे. मेकर्स ने इसके बाद निरहुआ को शो से बाहर कर दिया था.

Advertisement

पत्रकार से की गाली गलौच
निरहुआ की भोजपुरी फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था. लेकिन एक पत्रकार के ट्वीट ने निरहुआ का खुश-खुश मन खराब कर दिया. ट्वीट कर निरहुआ की फिल्म को खेसारी की फिल्म दुल्हन गंगा पार से कम्पेयर किया गया. साथ ही ट्वीट में लिखा गया कि लोगों के पास ऑप्शन नहीं है, इसलिए निरहुआ की फिल्म देखनी पड़ रही है. ये बात निरहुआ को नहीं पची, खबरें आई कि एक्टर ने ट्वीट करने वाले पत्रकार से गाली-गलौच की. जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement