Advertisement

Bhojpuri Song: रितेश पांडे और नीलम गिरी का नया भोजपुरी गाना रिलीज, 2 दिन में 34 लाख से अधिक व्यूज

Ritesh Panday New Bhojpuri Song: रितेश पांडे के नए भोजपुरी गाने मटक मटक के (Matak Matak Ke) को महज दो दिन में ही 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

New Bhojpuri Song Matak Matak Ke Released New Bhojpuri Song Matak Matak Ke Released
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

Bhojpuri Song 2021: भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया भोजपुरी गाना मटक मटक के (Matak Matak Ke) रिलीज होने के साथ ही वायरल है. भोजपुरी गाने मटक-मटक के का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 

नए भोजपुरी गाने के वीडियो में एक्टर रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं. मटक मटक के भोजपुरी गाने के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त को रिलीज किया गया है.

Advertisement

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के नए भोजपुरी गाने मटक मटक के (Matak Matak Ke) को महज दो दिन में ही 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) पर फिल्माया गया है.

इस गाने को रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. वहीं, गाने के बोल तरुण पांडे ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो के रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement