Advertisement

Khesari Lal Yadav New Song Tabla: अनारकली बनकर खेसारी संग थिरकीं नम्रता, रिलीज हुआ तबला सॉन्ग

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी एक बार फिर नम्रता मल्ला के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. उनका नया गाना तबला 6 घंटे पहले ही रिलीज हुआ है, लेकिन लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. खेसारी जब भी स्क्रीन पर आते हैं, कहर मचा जाते हैं.

खेसारी लाल यादव, नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव, नम्रता मल्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर से धमाल मचाने आ चुके हैं. लगातार अपने धुनों से लोगों को दीवाना बनाते खेसारी इस बार तबले की थाप पर सभी को नचाने के लिए तैयार है. खेसारी लगातार इतने गाने रिलीज करते हैं, कि ट्रेंडिंग लिस्ट से उनका नाम खिसकाने की हिम्मत शायद ही कोई कर पाए. बड़ी बात ये कि सभी गाने लोगों के बीच जबरदस्त हिट होते हैं. आखिर उनका जलवा ही ऐसा है. 

Advertisement

खेसारी ने तबला से मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी एक बार फिर नम्रता मल्ला के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. उनका नया गाना तबला 6 घंटे पहले ही रिलीज हुआ है, लेकिन लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. खेसारी जब भी स्क्रीन पर आते हैं, कहर मचा जाते हैं. फैंस उनके गानों पर थिरके बिना नहीं रह पाते हैं. बात करें गाने की तो, खेसारी के साथ नम्रता की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. नम्रता मल्ला की वैसे भी लंबी फैन फॉलोइंग है. और यहां तो अनारकली लुक में वे कयामत ही लग रही हैं. 

नम्रता के साथ फिर बनी धमाकेदार जोड़ी

गाने की शुरुआत होती है, खेसारी के चार्म से. वो आते हैं नोटो की गड्डी दिखाते हैं और नम्रता को फिर से डांस करने कहते हैं. खेसारी का रुआब ही ऐसा है कि नम्रता उन्हें ना नहीं कह पाती हैं. वो फिर से लटके-झटके दिखा कर डांस करने लग जाती हैं. गाने में नम्रता के साथ-साथ खेसारी ने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. सफेद कुर्ता-पैजामा के प्रिंटेड गमछा, और पीले रंग का शेड्स पहने खेसारी शानदार लग रहे हैं. वहीं नम्रता का भी लुक बेहद कातिलाना है. सफेद और गोल्डन रंग के लहंगे में वो अनारकली से कम नहीं लग रही हैं. 

Advertisement

यहां सुने गाना...

गाने को सारेगामापा के हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी के साथ शिल्पी राज ने इस गाने को गाया है. नम्रता मल्ला ने अपना पहला गाना दो घूंट भी खेसारी के साथ ही किया था. फैंस वीडियो पर कमेंट कर एक्टर-सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा लगता है. हमें गर्व है भैया खेसारी पर. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं खेसारी, उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement