Advertisement

मौत के बाद वायरल हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो, फैन्स कर रहे दुआ

आकांक्षा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था. दोनों को पवन और शिल्पी राज के गाने 'ये आरा कभी हारा नहीं...' में साथ देखा गया. यही एक्ट्रेस का आखिरी गाना है. आकांक्षा का ये नया गाना 26 मार्च की सुबह ही रिलीज हुआ है.

आकांक्षा दुबे, पवन सिंह आकांक्षा दुबे, पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की खबर ने उनके परिवार संग सभी फैन्स को सदमे में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. खबर के सामने आने के बाद से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. इस बीच एक्ट्रेस का आखिरी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

आकांक्षा का आखिरी म्यूजिक वीडियो वायरल

आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था. दोनों को पवन और शिल्पी राज के गाने 'ये आरा कभी हारा नहीं...' में साथ देखा गया. यही एक्ट्रेस का आखिरी गाना है. आकांक्षा का ये नया गाना 26 मार्च की सुबह ही रिलीज हुआ है. 26 मार्च को एक्ट्रेस के फांसी लगाने की खबर भी सामने आई. ऐसे में फैन्स के लिए इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि जिस एक्ट्रेस को उन्होंने यूट्यूब पर कुछ घंटों पहले खुशी में नाचते देखा था, वो अब इस दुनिया में नहीं है.

इस गाने के वीडियो में आकांक्षा दुबे ने एक डांसर की भूमिका निभाई है. लाल और गोल्डन स्कर्ट और चोली के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहने आकांक्षा को वीडियो में डांस करते देखा जा सकता है. पवन सिंह उनके सामने 'शेर' बनकर आए हैं. आकांक्षा, पवन को अपने डांस से रिझाने की कोशिश कर रही हैं और उनके प्यार में गिर चुकी हैं. वहीं पवन सिंह अपना दमखम आकांक्षा को दिखा रहे हैं.

Advertisement

शोक में डूबे फैन्स ने की दुआ

इसके अलावा आकांक्षा दुबे का आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस 'हिलोर मारे' गाने पर डांस कर रही थीं. कमर लचकाती आकांक्षा के चेहरे पर मुस्कान थी. इस वीडियो को देखकर कोई विश्वास नहीं कर सकता कि आकांक्षा के मन में आत्महत्या करने की बात आ सकती है. फैंस इस पोस्ट पर एक्ट्रेस की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. इसके अलावा भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया है.

जानकारी के मुताबिक, सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. आकांक्षा ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था. साल 2021 में आकांक्षा का गाना 'तुम जवान हम लाइका' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ था. उन्होंने 'नाच के मालकिनी', 'काशी हिले पटना हिले', 'नमरिया कमरिया में खोस देब' काम किया था. ये सभी गाने हिट हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement