Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल

Akshara Singh New Song Meri Wafa: भोजपुरी अदाकारा (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' (Meri Wafa) रिलीज हो गया है. यूं तो अक्षरा सिंह के गानों की धूम यू-ट्यब पर खूब है, लेकिन अब उनके गाने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर भी धमाल मचाने लगे हैं.

Bhojpuri Actress Akshara Singh New Song Released Bhojpuri Actress Akshara Singh New Song Released
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

Akshara Singh Hindi Song Meri Wafa: भोजपुरी अदाकारा (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का हिंदी गाना 'मेरी वफा' (Meri Wafa) रिलीज हो गया है. दिग्गज फिल्म निर्माता हैदर काजमी के OTT प्लेटफॉर्म मस्तानी पर सुपर हॉट गर्ल अक्षरा सिंह का ये गाना रिलीज के साथ वायरल भी हो रहा है.

मेरी वफा (Meri Wafa) अक्षरा का हिंदी गाना है, जिसे उन्होंने सुरीली आवाज दी है. यूं तो अक्षरा सिंह के गानों की धूम यू-ट्यब पर खूब है, लेकिन अब उनके गाने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर भी धमाल मचाने लगे हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाना मेरी वफा सेड सॉन्ग है. 

Advertisement

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मुझे अच्‍छा लगा रहा है कि हैदर काजमी जैसे दिग्‍गज व संजीदा फिल्‍ममेकर के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर मेरे गाने को जगह मिली है. अक्षरा ने कहा कि ये गाना बेहद अच्‍छा है, आप जरूर सुनिए. 


बता दें कि इससे पहले मस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज द रेड लैंड रिलीज हो चुकी है, जिसमें पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया. हैदर काजमी (Haider Kazmi) ने मस्तानी के बारे में कहा था कि यह सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच है. 

इस प्लेटफार्म पर हैदर काजमी के निर्देशन में बनी फिल्में रिलीज होंगी. इसके अलावा दुनिया भर में बनी अच्छी और सार्थक फिल्में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को देखने को मिलेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement