Advertisement

'बॉलीवुड में होता है भोजपुरी से ज्यादा नंगा नाच', बॉलीवुड डायरेक्टर पर बरसीं एक्ट्रेस

अक्षरा सिंह ने अनुभव सिन्हा को आड़े हाथों लेते हुए कहा 'भोजपुरी में नंगा नाच होता है तो क्या आपके बॉलीवुड में पूजा होती है?' साथ ही उन्होंने अनुभव से बयान के लिए खेद प्रकट करने को कहा.

Akshara Singh and Anubhav Sinha Akshara Singh and Anubhav Sinha
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

थप्पड़, आर्टिकल 15 और मुल्क जैसी फिल्मों से पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहे बॉलिवुड फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने आड़े हाथों लिया है. अनुभव के भोजपुरी इंडस्ट्री में 'नंगा नाच' वाले बयान पर अक्षरा सिंह ने आग बबूला होकर सवाल किया है कि 'भोजपुरी में नंगा नाच होता है तो क्या आपके बॉलीवुड में पूजा होती है?' अक्षरा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन के ड्रग्स वाले बयान का समर्थन किया.

Advertisement

अक्षरा सिंह ने कहा, 'रवि किशन ने जो अपना नाम बनाया है वो नंगा नाच करके नहीं बनाया है. पहले आप अपने इंडस्ट्री में झांकिए फिर किसी दूसरे पर उंगली उठाइए.' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'अगर इंडस्ट्री में कोई सुधार की बात कर रहा है तो इसमें गलत क्या है.' 

अक्षरा ने अपने वीडियो में अनुभव सिन्हा के बयान पर कहा, 'अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नंगा नाच शब्द का प्रयोग किया. उन्हें लोग फिल्म 'थप्पड़' के लिए जानते हैं और ऐसा भी सुना है कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं. लेकिन वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. वो तो आपनी मातृभाषा को ही गाली दे रहे हैं.' 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि आप बनारस से ​हैं. गर्व होता है कि आप हमारे क्षेत्र से हैं. लेकिन अनुभव सिन्हा की जानकारी के लिए बता हूं कि गुमनाम भोजपुरी इंडस्ट्री को पहचान दिलाने में रवि किशन की बहुत बड़ी भूमिका रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री ने बिना किसी की मदद के अपनी पहचान बनाई है.'

Advertisement

अक्षरा ने कहा, 'मैं मानती हूं कि हर भाषा में कुछ फिल्में वैसी बनती हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री ने अच्छी फिल्में भी दी हैं. दुनिया आपके बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई देख रही है. फिर चाहे वो आत्महत्या हो, हत्याकांड हो या फिर ड्रग्स का मामला हो. लोग सब जानते हैं. फिर आप करें तो सब कुछ अच्छा और हम करें तो गंदे हैं.'

भोजपुरी एक्ट्रेस ने तीखे तेवर में अनुभव सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा, 'अनुभव जी आप बेशक अच्छा काम करते हैं लेकिन दूसरों के काम की निंदा करने का आपको हक नहीं है. आप भोजपुरी के लिए अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन आप तब कहां थे जब भोजपुरी की स्थिति खराब थी. आज जब दिग्गजों ने भोजपुरी में काम करके उसे उस लायक बना दिया तो आप जुमा जुमा 4 दिन हुए आए और भोजपुरी पर उंगली उठाने लगे.'

उन्होंने कहा, 'आपसे निवेदन है कि लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए आप गलत मत बोलिए. साथ ही आपने जो कहा है उसके लिए आप खेद प्रकट करें. रवि किशन ने जो अपना नाम बनाया है वो नंगा नाच करके नहीं बनाया है. पहले आप अपने इंडस्ट्री में झांकिए फिर किसी दूसरे पर उंगली उठाइए. निंदा तब करिए जब आप उस काबिल हों. आपकी इंडस्ट्री में भोजपुरी से ज्यादा नंगा नाच होता है.'

Advertisement

अक्षरा सिंह के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली ने भी रवि किशन की बात को सही ठहराया और अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर रहे... उस थाली को साफ रखना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छ थाली में खा सके.'

इधर, भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी रवि किशन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि रवि किशन ने जो कहा सही कहा, कुछ लोगों को मिर्ची क्यों लग रही है?

बता दें कि सांसद रवि किशन ने संसद में अपने भाषण के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद जया बच्चन ने कहा कि लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम करने में लगे हैं. लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. इसके बाद पूरा बॉलीवुड दो खेमे में बंट गया और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया.

इस बीच आज तक से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा, 'कौन सी थाली? कौन सा खाना? कौन सा छेद? आप भी देख रही हैं कि पिछले 30 सालों से 650 फिल्म की है मैंने लेकिन क्या कभी किसी ने मुझे ब्रेक दिया या किसी फिल्म में मुझे लॉन्च किया गया था. मैंने जो कुछ किया है वह स्वंय से किया है. किसी ने मुझे एक रोटी तक नहीं खिलाई लोग चलकर आते हैं. मैं रेंग कर आया हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरी मेहनत और देश की जनता के प्यार ने मुझे सुपरस्टार बनाया है. चलिए मान लेता हूं कि एक थाली है भी लेकिन अगर उस थाली में ड्रग्स आ गया है तो फिर मैं उस थाली में छेद करना चाहूंगा. अगर इस थाली की वजह से मेरे देश के युवा, मेरे इंडस्ट्री के लोग खत्म होंगे तो फिर मैं इस थाली में छेद करूंगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement