Advertisement

गोविंदा के गाने पर भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का स्वैग, डांस करते हुए किया कुछ ऐसा..

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा नए वीडियो में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के मोस्ट फेमस सॉन्ग 'कभी डिस्को में जाएं...' पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. इस पैपी सॉन्ग पर एक्ट्रेस नो एक्सप्रेशंस लुक को मैंटेन करने की कोशिश करती हैं, लेकिन फिर....

मोनालिसा मोनालिसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • मोनालिसा के डांस पर फैंस हुए फिदा
  • सोशल मीडिया पर छाया एक्ट्रेस का वीडियो

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मोनालिसा ने अपनी मेहनत के दम पर बड़ा नाम कमाया है. भोजुपरी के साथ हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में भी मोनालिसा राज करती हैं. एक्ट्रेस के हर पोस्ट का फैंस बेकरारी से इंतजार करते हैं. अब नए वीडियो में मोनालिसा का स्वैग देखने लायक है. आपने अगर अभी तक मोनालिसा का नया वीडियो नहीं देखा, तो बिना देरी करे यहां देख लीजिए. 

Advertisement

गोविंदा के गाने पर मोनालिसा का जलवा

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा नए वीडियो में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के मोस्ट फेमस सॉन्ग 'कभी डिस्को में जाएं...' पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. इस पैपी सॉन्ग पर एक्ट्रेस नो एक्सप्रेशंस लुक को मैंटेन करने की कोशिश करती हैं, लेकिन वो अपनी हंसी को चाहकर भी रोक नहीं पाती हैं. अब गाना इतना धमाकेदार और एंटरटेनिंग हो तो भला मोनालिसा कैसे कंट्रोल करतीं.


ऑरेंज मोनोकनी में किलर है Anushka Sharma का 'Beach Look', स्वैग देख फैंस बोले- गॉर्जियस 


Rakhi Sawant ने Ex हसबैंड रितेश पर लगाया सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करने का आरोप, पुलिस में की शिकायत, बोलीं- ऐसा पति... 

बार-बार देखा जा रहा वीडियो

मोनालिसा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस पैपी सॉन्ग पर स्ट्रैट फेस रखना मेरे लिए मुश्किल था....और मैं फेल हो गई. मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस के स्वैग और किलर अंदाज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. 

Advertisement

मोनालिसा वीडियो में येलो प्रिंटेड शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. गोविंदा के गाने पर मोनालिसा के इस मजेदार वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

फैंस मोनालिसा के वीडियो पर ब्यूटीफुल, स्वीट और गॉर्जियस जैसे कमेंट्स करके उनकी तारीफें कर रहे हैं. मोनालिसा के इस वीडियो ने  वाकई में फैंस का दिल जीत लिया है. आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का स्वैग हमसे भी शेयर करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement