
Bhojpuri Actress Monalisa Instagram Reel: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मोनालिसा ने एक नई इंस्टा रील शेयर की है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस रील में भोजपुरी अभिनेत्री अपने पति विक्रांत सिंह को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं.
रील में मोनालिसा एक लड़की को मारने के लिए हाथ उठती हैं. तभी विक्रांत आकर उनका हाथ पकड़ लेते हैं. दोनों गुस्से में एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं. उसके बाद विक्रांत अपने डोलों के जरिए ताकत दिखाने नजर आए. तभी मोनालिसा अपने दूसरे हाथ से उन्हें थप्पड़ जड़ दिया औरवो धड़ाम से जमीन पर गिर गए और रोल होते हुए दरवाजे के पास जाते नजर आ रहे हैं.
मोनालिसा का यह वायरल वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियों पर हजारों लाइक्स और कोमेंट्स आ चुके हैं. मोनालिसा की रील पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मत मारो बेचारे को." एक अन्य फैन ने लिखा, "देश के ज़्यादातर पतियों का यही हाल है."
बता दें इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. वे 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. फैंस को मोनालिसा के नए वीडियो और फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें -