Advertisement

Namrata Malla के इन गानों में डांस मूव देखकर Nora Fatehi को जाएंगे भूल...

दो घूंट गाने से मिली लोकप्रियता के बाद नम्रता मल्ला इसे मेंटेन रखने के लिये हर संभव कोशिश कर रही हैं. टैलेंट और मेहनत के दम आखिरकार वो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं. नम्रता अपने ग्लैमरस अंदाज और डांस दोनों से ही होश उड़ाना जानती हैं.

नम्रता मल्ला नम्रता मल्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • बेली डांसिंग क्वीन हैं नम्रता मल्ला
  • डांस देखकर उड़ जायेंगे होश

भोजपुरी एक्ट्रेसेस अब भोजपुरी सिनेमा तक सीमित नहीं रह गई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस अपने टैलेंट से टीवी और फिल्मी दुनिया में खास पहचान बना रही हैं. इन्हीं चंद पॉपुलर नामों में से एक नम्रता मल्ला का नाम भी है. कल तक जिस नाम से लोग अंजान थे. आज हर जगह उसी नाम की चर्चा हो रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह नम्रता मल्ला की मेहनत और उनका टैलेंट है. 

Advertisement

नम्रता का डांस उड़ा देगा होश
नम्रता मल्ला एक्टिंग के साथ-साथ डांस को लेकर भी काफी पैशिनेट हैं. डांस उनके लिये ऑक्सीजन की तरह काम करता है, जिससे उनकी सांसें चलती रहती हैं. डांस के प्रति यही जुनून लिये नम्रता मल्ला बेली डांसिंग में महारत हासिल कर चुकी हैं. यही नहीं, वो भोजपुरी-हिंदी गानों पर इतना मस्त डांस करती हैं कि मूव्स देखने के बाद आप डांस आइटम नंबर्स क्वीन नोरा फतेही के बेली डांस को भी भूल जायेंगे. हमें पता था कि आपको यकीन नहीं होगा. इसलिये सबूत के तौर पर खोज कर उनके दो पॉपुलर गाने ले आये हैं. 

राजा जी पर मदहोश कर देने वाला डांस 

बॉम्ब फिगर पर किया जबरदस्त बेली डांस

Namrata Malla belly dance:'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नम्रता का बेली डांस, मूव्स देख मदहोश हुए फैंस

Advertisement

इन दोनों ही हिंदी गानों पर नम्रता मल्ला ने काफी शानदार बेली डांस किया है. सिर्फ डांस ही नहीं, गाने में उनका लुक और एक्सप्रेशन भी कमाल के थे. नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनका फैशन सेंस हमेशा ही ऑन पाइंट होता है. कई बार एक्ट्रेसेस का डांस अच्छा होता है, लेकिन वो लुक पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. पर नम्रता मल्ला के साथ ऐसा नहीं है. वो डांस और एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स पर भी काफी फोकस करती है. इसलिये उनकी एक तस्वीर देखते ही लोग दिल हार बैठते हैं. 

India's Got Talent: हवा में नजर आईं Shilpa Shetty, बीएस रेड्डी का जादू देख जजेज बोले- Wow

दो घूंट गाने से मिली फेम
कुछ महीनों पहले तक दुनिया नम्रता मल्ला के नाम और काम दोनों से ही अंजान थी. फिर नम्रता मल्ला को दो घूंट गाने में खेसारी लाल यादव का साथ मिला. खेसारी लाल के साथ नम्रता मल्ला स्क्रीन पर केमिस्ट्री जमाती दिखीं और दोनों के रोमांस को फैंस ने खूब पसंद किया. इस गाने ने नम्रता की लोकप्रियता को ऊंचाईयां दीं और आज वो कई दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement