Advertisement

बॉलीवुड डायरेक्टर ने मिलने बुलाया, करने लगे गलत हरकत, ऐसे बचीं रानी चटर्जी

अक्षरा सिंह द्वारा बिग बॉस ओटीटी पर लगाए गए क्षेत्रवाद के आरोपों के बाद एक बार इंडस्ट्री में यह मुद्दा जोर पकड़ता नजर आ रहा है. अक्षरा कहना है कि भोजपुरी एक्टर होने की वजह से उनके साथ भेदभाव हुआ है. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी रवि किशन और रानी चटर्जी जैसे कई भोजपुरी स्टार्स को इस क्षेत्रवाद से गुजरना पड़ा था.

रानी चटर्जी रानी चटर्जी
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • रानी चटर्जी झेल चुकी हैं क्षेत्रवाद
  • कहा, भोजपुरी एक्ट्रेस को समझते हैं फ्रैंक

एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. कई हिट फिल्मों का भार रानी ने अकेले अपने कंधे पर उठाया है. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग है. 

भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे पर रानी ने हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखी हैं. बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा के आरोपों के बाद उठे क्षेत्रवाद मुद्दे पर रानी ने अपनी राय रखी है.

Advertisement

मेंढ़क की तरह टर्र-टर्र करते हैं फरहान, ट्रोल्स के कमेंट पर एक्टर ने दिया जवाब

मेरे साथ बद्तमीजी की थी

आजतक से बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि करियर की शुरुआती दौर में उन्हें इसका सामना करना पड़ता था. एक घटना सुनाते हुए रानी कहती हैं, जब मैं हिंदी फिल्म के लिए एक बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गई, तो उन्होंने मेरे साथ बहुत बद्तमीजी की थी.

कम नहीं हुआ Sidharth Shukla का फैंडम, निधन के बाद बढ़े करीब 1 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स

लोगों को लगता था कि भोजपुरी एक्ट्रेस हूं, तो फ्रैंक होऊंगी

रानी कहती हैं, उन्हें लगा था कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री से हूं, तो फ्रैंक होऊंगी. मैंने उनकी हरकतों पर फौरन आवाज उठाई और नॉट कंफर्टेबल बोलकर मैं ऑफिस से निकल गई. बाहर निकलने के बाद मैं बहुत रोई भी कि लोग कितने बुरे होते हैं. पर वो कहते हैं न, कर्मा. मीटू में उनका नाम आया और लड़की ने ठीक वही चीजें लिखी थीं, जो मेरे साथ घटित हुई थी. हालांकि उनको अपने कर्मों की सजा मिल गई. इसके अलावा बॉडी शेमिंग और लैंग्वेज को लेकर भेदभाव झेला है. 

Advertisement

पॉपुलैरिटी के बाद बढ़ती है इज्जत

हालांकि मैं इस बात से इंकार भी नहीं करूंगी कि पिछले कुछ सालों में लोगों के रवैये में बदलाव आया है. खतरों के खिलाड़ी में भी मुझे काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. सलमान खान से जब मैं पहली बार मिली, तो उन्हें इंट्रोडक्शन देने के बाद उनका जवाब सुन मैं खुश हो गई. सलमान जी ने कहा कि वे मुझे जानते हैं और जुहू में उन्होंने मेरा पोस्टर्स भी देखा है. अब जहां भी जाती हूं, तो लोग मुझे पहचानते हैं और हिंदी फिल्मों में ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement