Advertisement

दो साल से इस बीमारी से जूझ रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, किया खुलासा

ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेज बॉडी शेमिंग, ऐज शेमिंग जैसे कई चीजों को झेलती रही हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक पोस्ट के जरिए अपना हाल ऐ दिल बयां किया है साथ ही वे बता रही हैं कि पिछले दो सालों से एक एलर्जी से गुजर रही हैं.

रानी चटर्जी रानी चटर्जी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • रानी ने बताया दो साल से एक एलर्जी से जूझ रही हैं
  • एक्ट्रेसेज को जज करने वालों पर फूटा रानी का गुस्सा

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी पहचानी जाती रही हैं. रानी ने पिछले दिनों ही अपनी जिंदगी से जुड़े एक राज का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. 

रानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन मेकर्स की क्लास लगाई है, जो बिना वजह लड़कियों को जज करते हैं. साथ ही अपनी एक बीमारी का भी खुलासा किया है. रानी के अनुसार, वे पिछले दो साल से एक एलर्जी से गुजर रही हैं. इससे पहले उसने कभी इस पर बात नहीं की है लेकिन अब वे इसे बताने पर इसलिए मजबूर हैं क्योंकि उन्हें कई बार जज किया जा रहा है.

Advertisement

Ankita Lokhande से Shraddha Arya तक, टीवी सितारे जिनके पार्टनर नहीं रखते इंडस्ट्री से ताल्लुक

Akshay Kumar की 'केसरी' में Brahma Mishra ने किया काम, 8 साल के करियर में 'मिर्जापुर' से मिली पहचान

दो साल से एलर्जी से जूझ रही हैं रानी 
अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर रानी लिखती हैं, मैं पिछले दो साल से एक एलर्जी से गुजर रही हूं लेकिन कभी किसी से शेयर नहीं किया है. आज मैं आपलोगों को बता रही हूं क्योंकि लोग काफी जजमेंटल हो चुके हैं. लोग हम एक्ट्रेसेज को परफेक्ट कॉस्ट्यूम में फिट देखना चाहते हैं. जब मेकअप न लगाओ तो भी जज करने लगते हैं, मेकअप करने पर भी जज किए जाते हैं. मैं यही कहना चाहती हूं कि मैं किसी को दिखाने के लिए कुछ नहीं करती हूं. कोई भी मेरी जिंदगी का एक दिन भी नहीं गुजार पाएंगे. इसलिए जज न करें. आप दर्द में होते हैं,फिर भी मुस्कुराते हैं. स्माइल और हिम्मत के साथ अपने काम को करते जाना आसान नहीं होता है. 

Advertisement

फैंस का मिल रहा सपोर्ट 

रानी के इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और रानी के हिम्मत को सराह रहे हैं. रानी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो रानी ने भोजपुरी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. कुछ स्क्रिप्ट्स रानी को पसंद भी आए हैं, जल्द ही वे इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी करेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement